विकासनगर: जौनसार बावर के सहिया क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रही जनता की नाराजगी बढ़ती जा रही है. दिन प्रतिदिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं से चिंतित स्थानीय लोगों का कहना है कि सहिया राजस्व पुलिस चौकी अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. पिछली घटनाओं के खुलासे का दावा करने वाली राजस्व पुलिस चौकी अभी तक घटनाओं की खुलासा नहीं कर पाई है.
सहिया क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की बढ़ती संख्या से स्थानीय निवासी चिंतित नजर आ रहे हैं. कई साल से क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर रहे स्थानीय लोगों को पुलिस विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वही स्थानीय निवासी अनिल तोमर का कहना है कि सहिया क्षेत्र में धीरे-धीरे आबादी बढ़ रही है और राजस्व पुलिस संसाधन विहीन है. जबकि रेगुलर पुलिस के पास सभी संसाधन उपलब्ध रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में पकड़ा गया तमंचे वाला रंगबाज, भेजा गया जेल
वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर वीरेंद्र दत्त उनियाल का कहना है कि सहिया में पुलिस चौकी के संबंध में व्यापारियों के साथ चर्चा की गई थी. साथ ही निरीक्षण भी किया गया था. सहिया मंडी समिति के पास खाली भवन पड़ा है, जो कि एक एनजीओ के पास है. इस संबंध में पत्र लिखकर मंडी समिति के अधिकारियों से चर्चा की गई है.