ऋषिकेश: आज सुबह सॉन्ग नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से खबरी ग्राम सभा और गौहरी माफी के ग्रामीण दहशत में हैं. जानकारी मिलने के बाद उप जिलाधिकारी और सिंचाई विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया. जिसके बाद प्रशासन ने नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है.
पिछले कुछ दिनों से लगातार सॉन्ग नदी का जलस्तर घट-बढ़ रहा है. देर रात अचानक सॉन्ग नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी गौहरी माफी गांव के अंदर घुस गया. इसके साथ ही जल स्तर बढ़ने की वजह से दूसरी ओर खदरी ग्राम सभा के लोगों को भी खतरा पैदा हो गया है. खदरी की तरफ तटबंध से लगे ब्लॉक्स टूट गए हैं. जिसकी वजह से ग्रामीणों दहशत का माहौल है.
पढ़ें- देवभूमि में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है 'घी त्यार', जानिए क्या है महत्व
जलस्तर बढ़ने की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी गई. जिसके बाद उप जिलाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. खादरी के रहने वाले ग्रामीणों का कहना था कि सॉन्ग नदी की वजह से उनकी सैकड़ों भूमि भी बह चुकी है. इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
पढ़ें- पलायन आयोग की रिपोर्ट पर कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरा, कहा- केवल कांंगजों तक ही सीमित रणनीति
उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा प्री मानसून वर्क करते हुए बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया था. यही कारण है कि किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है. इसके साथ ही जैसे-जैसे नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, नदी के किनारे रहने वालों को झुग्गियां खाली करने के आदेश दे दिए गये हैं.
पढ़ें- पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, बीजेपी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
साथ ही उनके रहने के लिए प्रॉपर व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि खदरी की तरफ जलस्तर बढ़ा था लेकिन इस समय जलस्तर कम हो गया है. हालांकि, नदी की जलधारा को मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ताकि गांव की ओर पानी न बढ़े. उन्होंने बताया कि गौहरी माफी में तटबंध को तोड़कर पानी अंदर आ गया था. इसके लिए व्यवस्था की जा रही है.