हल्द्वानी: सुल्तानपुर नगरी गांव के ग्रामीण अपने मूल अधिकार के लिए पिछले 70 सालों से आवंटित भूमि के मालिकाना हक की मांग कर रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है. जिससे ग्रामीणों में सरकार के खिलाफ काफी रोष है. ग्रामीण अब सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि करीब 500 परिवार उस सुल्तानपुर नगरी गांव में पिछले 70 सालों से निवास कर रहा है. ग्रामीणों के पास अपने भूमि का पट्टा भी है. लेकिन उनको अभी तक मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते सभी लोग अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार उक्त भूमि को नजूल भूमि बताते हुए ग्रामीणों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रही है. ग्रामीणों को न ही बिजली की सुविधा मिल पा रही है और न ही पानी की. शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को जाति प्रमाण-पत्र भी नहीं मिल रहा है. जबकि, उनके अस्थाई प्रमाण-पत्र बन रहे हैं और वोटर कार्ड भी है. लेकिन उनको अन्य सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है.
पढ़ें:आज SDRF वाहिनी में पौधरोपण करेंगे CM धामी, हरेला की करेंगे शुरुआत
इस मौके पर अर्जुन बिष्ट का कहना है कि ग्रामीण अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के तैयार हैं. अगले 3 दिन बाद विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.