विकासनगर: कालसी अंतर्गत ब्लॉक संपर्क मार्ग बदहाल होने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं. मार्ग पर आवाजाही करने वाले दुपहिया वाहन चालक कई बार गिर कर चोटिल हो चुके हैं. इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने शीघ्र ही मार्ग की सुधारीकरण की मांग की है.
कालसी ब्लॉक के ब्यास भूड में 1100 की आबादी को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गया है. मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हैं. जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार दुपहिया वाहन इन गड्ढों में गिर कर जख्मी भी हो रहे हैं. इस मार्ग से ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कृषि विभाग कार्यालय, एकीकृत समाज कल्याण और जल संस्थान आदि कार्यालयों के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग के अधिकारी भी कई बार इस मार्ग से गुजरते है. इसके बावजूद अधिकारी उदासीन हैं.
पढ़ें: अवैध खनन रोकने गए तहसीलदार पर जानलेवा हमला, FIR दर्ज
ग्राम प्रधान ब्यास भूड कृपाराम ने बताया कि मार्ग की हालत काफी खस्ता है. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, मार्ग का शीघ्र सुधारीकरण हो ताकि वाहनों के हादसों से बचा जा सके. लोक निर्माण विभाग साहिया के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मार्ग पर शीघ्र ही सुधारीकरण का कार्य किया जाएगा.