डोइवालाः क्षेत्र के सनगांव ग्राम सभा में शुक्रवार को उस समय गंभीर स्थिति बन गई जब ग्रामीणों ने किसी बात को लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी का घेराव किया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे काम की आड़ में मिट्टी चोरी की जा रही है. ग्रामीणों ने इसको लेकर काफी हंगामा भी किया. साथ ही खराब सड़क पर नाराजगी जताई.
जानकारी के अनुसार डोइवाला विधानसभा अंतर्गत रायपुर ब्लॉक के सनगांव ग्राम सभा में पीडब्ल्यूडी द्वारा स्लाइडिंग पोर्शन पर कटिंग और दीवार निर्माण का काम किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा पहाड़ को काटकर मिट्टी चोरी का काम किया जा रहा है. वहीं भारी वाहनों की आवाजाही से एक साल पहले बनाई गई सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
बता दें कि लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश द्वारा सनगांव ,सूर्य धार, नाही कला मोटर मार्ग पर पुश्ते का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लगभग 44 लाख की लागत से यह निर्माण कार्य किया जा रहा है.
साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही से एक साल पहले बनाई गई सड़क भी टूट गई है जिसको लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का घेराव किया और क्षतिग्रस्त हुई सड़क को बनाने की मांग उठाई. ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा स्लाइडिंग पहाड़ों के पास पुश्ते बनाने का काम किया जा रहा है. लेकिन अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से मिट्टी की चोरी की जा रही है.
इस मिट्टी को बाहर बेचा जा रहा है और भारी वाहनों की आवाजाही से एक साल पहले बनाई गई सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह सड़क ग्रामीणों के संघर्ष के बाद लगभग 15 साल बाद बनाई गई थी लेकिन इस सड़क के टूट जाने से ग्रामीणों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
वहीं ग्रामीणों ने अधिकारियों का घेराव कर सड़क को दोबारा बनाने और काम में पारदर्शिता लाने की बात कही. 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दीवान सिंह रावत भी वहां पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से इस संबंध में जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंः उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, आरोपी विधायक का फूंका पुतला
रावत ने कहा कि पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की जाएगी और मिट्टी चोरी का मामला व क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा. किसी भी कीमत पर काम में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा .
वहीं लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ओम प्रकाश चंद्रा से मिट्टी चोरी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में इस तरह का मामला नहीं आया है.
अगर ठेकेदार द्वारा इस तरह की कोई बात सामने आती है तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जांच भी कराई जाएगी. वहीं अवर अभियंता ने बताया कि पुश्ता निर्माण के लिए लाई जा रही सामग्री से सड़क क्षतिग्रस्त हुई है जिसको विभाग द्वारा ठीक करवा दिया जाएगा .