मसूरी: विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गल्जवाड़ी सरोना चलचला कांडली क्षेत्र के ग्रामीणों ने मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर क्षेत्र के विकास को लेकर अनदेखी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सहस्त्रधारा से सरोना मोटर मार्ग पिछले 10 सालों से निर्माणाधाीन है. इसका कार्य अभी तक भी पूरा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: मसूरी-देहरादून रोड पर थम नहीं रहा अवैध निर्माण, जिम्मेदार मौन
लोगों का आरोप है कि वो अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं. परन्तु क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भी क्षेत्र के विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे क्षेत्र की जनता में उनके प्रति आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई स्कूल ना होने के कारण बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री से क्षेत्र के विकास और लोगों को रही परेशानियों से अवगत कराया गया, परन्तु मंत्री क्षेत्र के विकास के लिये काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र की जनता कैबिनेट मंत्री को 2022 के चुनाव में जवाब देगी.
ग्राम सरोना के निवासी सुनील नेगी बताते हैं कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर स्कूल भी खस्ताहाल स्थिति में है. एकमात्र मोटर मार्ग पिछले 10 वर्षों से बन रहा है जिसकी स्थिति दयनीय है. उन्होंने बताया कि कई बार क्षेत्रीय विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया परन्तु उनके द्वारा क्षेत्र के विकास के लिये कुछ नहीं किया गया.
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल ने क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए काम नहीं किया. इससे जनता में आक्रोश है.
गोनियाल ने कहा कि उनके द्वारा कोरोना काल को देखते हुए ग्रामीणों को राशन और सैनिटाइजर वितरित किये गये हैं.