ETV Bharat / state

देहरादून में अब परमिट में दर्ज कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तों पर चलेंगे विक्रम, सीज करने की कार्रवाई शुरू

यातायात पुलिस द्वारा विक्रम वाहन चालकों से अपेक्षा की गयी थी कि अपने विक्रमों को जंक्शन से 50 मीटर की दूरी पर ही खड़ा कर सवारी उतारी और बैठाई जाए, लेकिन चालकों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है. सवारी उतारने और बैठाने के लिए विक्रम में लगी घंटी का प्रयोग किया जा रहा है, जो परमिट की शर्तों का उल्लंघन है.

शहर में विक्रम अब परमिट में दर्ज कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तों पर चलेंगे
शहर में विक्रम अब परमिट में दर्ज कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तों पर चलेंगे
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 11:04 AM IST

देहरादून: शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. यातायात पुलिस विक्रम के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके तहत जनपद में विक्रम अब परमिट में दर्ज कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तों पर चलेंगे. प्रथम चरण में राजपुर-क्लेमेनटाउन रूट पर अभियान चलाया जायेगा. साथ ही कार्रवाई में यातायात और सीपीयू पुलिस द्वारा 30 वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की गई है. जिनकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जायेगी.

विक्रम वाहन कर रहे परमिट शर्तों का उल्लंघन: बता दें कि पिछले दिनों से यातायात पुलिस देहरादून द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत नॉर्थ और साउथ कॉरिडोर के माध्यम से बस स्टॉपेज चिन्हित किये गये और उन बस स्टॉपेजों पर साइन बोर्ड भी लगाये गये. साथ ही निर्देश दिये गये कि बस चालक अपनी बसों को निर्धारित बस स्टॉपेज में ही खड़ा करें. शहर क्षेत्र के अंर्तगत संचालित विक्रम वाहन के परमिट में कॉन्ट्रैक्ट कैरेज (एक स्थान से दूसरे स्थान बिना रुके वाहन ले जाने) की अनुमति है. लेकिन विक्रम चालकों द्वारा अपने वाहनों को स्टेज कैरेज के रूप में प्रयोग किया जा रहा है जो कि परमिट की शर्तों का उल्लंघन है.
यह भी पढें: गूगल और सोशल मीडिया के जरिये ट्रैफिक समस्या से निपटेगी पुलिस, चारधाम यात्रा के लिए तैयार हुआ नया 'प्लान'

वाहनों को सीज करने की दी गई चेतावनी: एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर क्षेत्र के अंर्तगत संचालित विक्रम चालकों पर प्रथम चरण में राजपुर-क्लेमेनटाउन पर कार्रवाई की जायेगी. यदि कोई विक्रम वाहन जंक्शन पर सवारी उतारते और बैठाते हुए या अनावश्यक खड़ा पाया जाता है, तो विक्रम वाहन के खिलाफ सीज की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही परमिट शर्तों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग देहरादून को सम्बन्धित वाहन का परमिट निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट भेजी जायेगी और वाहन में लगी घंटी उतारी जायेगी. इसमें प्रथम चरण में क्लेमेनटाउन-राजपुर मार्ग पर सिटी बस, स्मॉर्ट सिटी बस और मैजिक (10 सीटर) चल पाएंगे.

देहरादून: शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. यातायात पुलिस विक्रम के खिलाफ अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके तहत जनपद में विक्रम अब परमिट में दर्ज कॉन्ट्रैक्ट कैरेज की शर्तों पर चलेंगे. प्रथम चरण में राजपुर-क्लेमेनटाउन रूट पर अभियान चलाया जायेगा. साथ ही कार्रवाई में यातायात और सीपीयू पुलिस द्वारा 30 वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की गई है. जिनकी रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी जायेगी.

विक्रम वाहन कर रहे परमिट शर्तों का उल्लंघन: बता दें कि पिछले दिनों से यातायात पुलिस देहरादून द्वारा शहर क्षेत्रान्तर्गत नॉर्थ और साउथ कॉरिडोर के माध्यम से बस स्टॉपेज चिन्हित किये गये और उन बस स्टॉपेजों पर साइन बोर्ड भी लगाये गये. साथ ही निर्देश दिये गये कि बस चालक अपनी बसों को निर्धारित बस स्टॉपेज में ही खड़ा करें. शहर क्षेत्र के अंर्तगत संचालित विक्रम वाहन के परमिट में कॉन्ट्रैक्ट कैरेज (एक स्थान से दूसरे स्थान बिना रुके वाहन ले जाने) की अनुमति है. लेकिन विक्रम चालकों द्वारा अपने वाहनों को स्टेज कैरेज के रूप में प्रयोग किया जा रहा है जो कि परमिट की शर्तों का उल्लंघन है.
यह भी पढें: गूगल और सोशल मीडिया के जरिये ट्रैफिक समस्या से निपटेगी पुलिस, चारधाम यात्रा के लिए तैयार हुआ नया 'प्लान'

वाहनों को सीज करने की दी गई चेतावनी: एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर क्षेत्र के अंर्तगत संचालित विक्रम चालकों पर प्रथम चरण में राजपुर-क्लेमेनटाउन पर कार्रवाई की जायेगी. यदि कोई विक्रम वाहन जंक्शन पर सवारी उतारते और बैठाते हुए या अनावश्यक खड़ा पाया जाता है, तो विक्रम वाहन के खिलाफ सीज की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही परमिट शर्तों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग देहरादून को सम्बन्धित वाहन का परमिट निरस्त किये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट भेजी जायेगी और वाहन में लगी घंटी उतारी जायेगी. इसमें प्रथम चरण में क्लेमेनटाउन-राजपुर मार्ग पर सिटी बस, स्मॉर्ट सिटी बस और मैजिक (10 सीटर) चल पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.