ETV Bharat / state

विक्रम के किराए में दो रुपए की बढ़ोत्तरी, चालकों में खुशी - ऑटो के किराए बढ़े

राज्य परिवहन प्राधिकरण ने बसों के बाद विक्रम के किराए में दो रुपए की बढ़ोत्तरी की है. जिसे लेकर विक्रम चालकों में खुशी की लहर है.

etv bharat
विक्रम के किराए बढ़े
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 6:17 PM IST

देहरादून: राज्य परिवहन प्राधिकरण ने एक साल के बाद विक्रम के किराए में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की है. जिसके बाद विक्रम चालकों में किराए को लेकर खुशी की लहर है. विक्रम चालकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के हिसाब से किराए में वृद्धि जायज है.

विक्रम के किराए में दो रुपए की बढ़ोत्तरी

बता दें कि राज्य परिवहन प्राधिकरण ने आखिरी बार साल 2018 में विक्रम और सिटी बस के किराए में बढ़ोत्तरी की थी. अब विक्रम यात्रा किराए में बढ़ोतरी होने से विक्रम संचालकों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन परीक्षा कराने में कवायद में जुटा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पेपर लीक होने पर लगेगी रोक

गौरतलब है कि देहरादून शहर में आठ अलग-अलग रूटों पर लगभग 700 से ज्यादा विक्रमों का संचालन किया जाता है. जिसमें रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं. ऐसे में सिटी बस के बाद विक्रम के किराए में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की जेब पर तो मामूली असर पड़ेगा, लेकिन विक्रम चालकों को राहत जरूर मिलेगी.

नए निर्धारित किराए के तहत विक्रम चालक अब तक जिस रूट पर पांच रुपए किराया लेते थे. उस रूट पर अब पांच रुपए की जगह सात रुपए किराए वसूला जाएगा. वहीं सबसे ज्यादा किराए 16 रुपए आईएसबीटी से कनक चौक तक का सफर करने वाली सवारियों को देना होगा.

देहरादून: राज्य परिवहन प्राधिकरण ने एक साल के बाद विक्रम के किराए में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की है. जिसके बाद विक्रम चालकों में किराए को लेकर खुशी की लहर है. विक्रम चालकों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के हिसाब से किराए में वृद्धि जायज है.

विक्रम के किराए में दो रुपए की बढ़ोत्तरी

बता दें कि राज्य परिवहन प्राधिकरण ने आखिरी बार साल 2018 में विक्रम और सिटी बस के किराए में बढ़ोत्तरी की थी. अब विक्रम यात्रा किराए में बढ़ोतरी होने से विक्रम संचालकों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन परीक्षा कराने में कवायद में जुटा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, पेपर लीक होने पर लगेगी रोक

गौरतलब है कि देहरादून शहर में आठ अलग-अलग रूटों पर लगभग 700 से ज्यादा विक्रमों का संचालन किया जाता है. जिसमें रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं. ऐसे में सिटी बस के बाद विक्रम के किराए में बढ़ोत्तरी होने से आम आदमी की जेब पर तो मामूली असर पड़ेगा, लेकिन विक्रम चालकों को राहत जरूर मिलेगी.

नए निर्धारित किराए के तहत विक्रम चालक अब तक जिस रूट पर पांच रुपए किराया लेते थे. उस रूट पर अब पांच रुपए की जगह सात रुपए किराए वसूला जाएगा. वहीं सबसे ज्यादा किराए 16 रुपए आईएसबीटी से कनक चौक तक का सफर करने वाली सवारियों को देना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.