विकासनगर: कालसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बजऊ में प्रधान पर विकास कार्यों में धांधली करने का मामला सामने आया है. धांधली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद जफर खां के नेतृत्व में टीम गांव पहुंची. वहीं, ग्राम प्रधान ने कुछ लोगों पर ब्लैकमेलिंग कर रुपये वसूलने का आरोप लगाया है.
जांच टीम में बीडीओ विकासनगर भगवंत सिंह झिंकवाण, बीडीओ कालसी सुमन कुटियाल और एडीओ पंचायत कालसी चतर सिंह तोमर, एडीओ पंचायत विकासनगर केदार सिंह तोमर और टेक्निकल स्टाफ शामिल रहे.
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने 37 बिंदुओं पर शिकायत की है, जिसमें 11 शौचालय से जुड़े मामले हैं. स्वजल विभाग ने भी शौचालयों के निर्माण लिए बजट दिया था. वहीं, ग्राम पंचायत से भी लाभार्थियों ने शौचालय निर्माण के लिए रुपये लिए हैं. साथ ही बताया कि 37 बिंदुओं की जांच के लिए टीम गठित कर जांच की जाएगी. लाभार्थी द्वारा गलत तरीके से सरकारी धन का उपयोग करने पर उक्त व्यक्ति से रिकवरी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सबसे साफ हिल स्टेशन बनेगा मसूरी, नेस्ले इंडिया और रेसिपी नेटवर्क ने शुरू किया अभियान
ग्राम पंचायत बजऊ के प्रधान बबलू दास ने बताया कि विकास कार्यों की जांच के लिए जांच टीम का पूर्ण सहयोग किया जा रहा है. वहीं, कुछ लोग जांच की बात कहकर ब्लैकमेल करना चाहते थे. साथ ही बिना काम के रुपये मांग रहे थे. ग्राम पंचायत के लोग भी विकास कार्यों से संतुष्ट हैं, लेकिन कुछ लोग बिना काम के रुपये मांग रहे थे.