विकासनगर: साहिया पाटन में बनी वन संपदा सुरक्षा चौकी का हाल खस्तहाल है. उत्तर प्रदेश के शासनकाल में बनी इस चौकी के चारों ओर झाड़ियां उग गई हैं, दरवाजे खिड़कियां टूट चुकी हैं. वहीं चौकी वर्तमान में आवारा पशुओं का अड्डा बन चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन महकमा इस चौकी की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
उत्तराखंड वन विभाग की ओर से इस चौकी में एक वन बीट अधिकारी व फॉरेस्ट गार्डों की तैनाती की गई है. लेकिन भवन के खस्ताहाल हालत को देखते हुए कर्मचारियों को भी अलग से किराए के मकान में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है. वहीं, सुरक्षा को लेकर भी विभाग के कर्मचारी कभी-कभी ही गश्त पर दिखाई देते हैं.
पढ़ें- लक्सर: ड्रग इंस्पेक्टर ने की कार्रवाई, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में डीएफओ चकराता दीपचंद आर्य ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. साहिया पाटन में बनी वन संपदा सुरक्षा वन चौकी की हालत जर्जर है. शीघ्र ही उसका जीर्णोद्धार कराया जाएगा.