विकासनगर: खनन माफिया इनदिनों काफी सक्रिय हैं. आये दिन उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों से अवैध खनन की खबरें सामने आ रही हैं. लंबे समय से विकासनगर में भी अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस विकासनगर ने 2 दिनों में 11 डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्राली सीज किये.
लगातार बढ़ते अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए दबिश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर यमुना नदी के चारों ओर तैनात किया गया था. दबिश दे रही टीम ने बुधवार और गुरुवार इन दो दिनों में अवैध खनन कर रहे 11 डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है.
पढ़ें- खबर का असर: पानी माफिया पर लगाम, जल संस्थान ने तय किए टैंकरों के रेट
डाकपत्थर चौकी प्रभारी रतन सिंह बिष्ट ने बताया कि अवैध खनन को लेकर पुलिस हमेशा से ही गंभीर रहती है. दिनों-दिन बढ़ रहे अवैध खनन के मामलों को देखते हुए पुलिस और भी ज्यादा सक्रिय हो गई है. अवैध खनन होने वाले क्षेत्रों में कोतवाली के अनुसार टीमों का गठन कर तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने 9 डंपर सीज किये थे और गुरुवार को कार्रवाई के दौरान 2 डंपर और 2 ट्रेक्टर-टॉली सीज की गई है. उन्होंने बताया कि अवैध खनन करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.