विकासनगर: पुलिस अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस टीम ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चार डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया.
चौकी डाकपत्थर प्रभारी उपनिरीक्षक कुंदन राम व उपनिरीक्षक रतन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा डाकपत्थर बैराज मोर्चरी के समीप पुल नंबर-1 से अवैध खनन व ओवरलोडिंग में चार डंपर, तीन ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया. वहीं पुलिस के अभियान से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.
पढ़ें-ये भी पढ़ें- पुलिस कर्मियों के प्रमोशन की राह होगी आसान, DGP ने मुख्यालय की सूरत बदलने के दिए निर्देश
एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ कोतवाली विकासनगर की ओर से लगातार छापेमारी अभियान जारी है. जिसके तहत डाकपत्थर बैराज के पुल नंबर-1 से अवैध खनन व ओवरलोडिंग में चार डंपर, तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर सीज किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस तत्पर्ता से अवैध खनन रोकने में जुटी हुई है और आगे भी अभियान जारी रहेगा.