ETV Bharat / state

कार चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर हड़पा इंश्योरेंस का पैसा, पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा

विकासनगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार की जांच की तो पता चला कि इस कार की चोरी होने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर इंश्योरेंस का पैसा हड़पने के लिए धोखाधड़ी किया गया था. मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

vikasnagar-police-arrested-two-accused
पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 3:26 PM IST

विकासनगर: कोतवाली पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातर चेकिंग अभियान में लगी है. इस दौरान पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास एक लग्जरी कार भी बरामद की है. मामले का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर बीडी उनियाल ने खुलासा किया.

सीओ बीडी उनियाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में डूमेट के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई, तो कार से अलग-अलग प्रदेशों की नंबर प्लेट बरामद हुई. जिसके चलते जब कार में सवार 2 लोगों से पूछताछ की गई तो मामला धोखाधड़ी कर इंश्योरेंस क्लेम करने का निकला. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नरेंद्र नगर में पुलिस ने पकड़ी 8 लाख रुपए की शराब, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. जिसने इंश्योरेंस क्लेम के लिए वहां झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई और कार को यहां लाकर छुपा दिया. इतना ही नहीं वहां से 6 लाख रूपये क्लेम भी ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो इस तरह की धोखाधड़ी करते हैं.

चरस तस्कर भी गिरफ्तार: सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक लाख से अधिक की स्मैक, डोडा पोस्त बरामद की गई है. साथ ही स्मैक बेचकर कमाए गए रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर बीडी उनियाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. जिसमें विशेष तौर पर नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है.

इसी क्रम में सैदपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम स्मैक, 10 किलोग्राम डोडा पोस्त और 4 किलोग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ. साथ ही स्मैक बेचकर कमाए गए 8,540 रुपए भी बरामद हुए.

विकासनगर: कोतवाली पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातर चेकिंग अभियान में लगी है. इस दौरान पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास एक लग्जरी कार भी बरामद की है. मामले का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर बीडी उनियाल ने खुलासा किया.

सीओ बीडी उनियाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में डूमेट के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई, तो कार से अलग-अलग प्रदेशों की नंबर प्लेट बरामद हुई. जिसके चलते जब कार में सवार 2 लोगों से पूछताछ की गई तो मामला धोखाधड़ी कर इंश्योरेंस क्लेम करने का निकला. जिसके बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: नरेंद्र नगर में पुलिस ने पकड़ी 8 लाख रुपए की शराब, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. जिसने इंश्योरेंस क्लेम के लिए वहां झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई और कार को यहां लाकर छुपा दिया. इतना ही नहीं वहां से 6 लाख रूपये क्लेम भी ले लिया. आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो इस तरह की धोखाधड़ी करते हैं.

चरस तस्कर भी गिरफ्तार: सहसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से एक लाख से अधिक की स्मैक, डोडा पोस्त बरामद की गई है. साथ ही स्मैक बेचकर कमाए गए रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर बीडी उनियाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. जिसमें विशेष तौर पर नशा तस्करों पर नजर रखी जा रही है.

इसी क्रम में सैदपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम स्मैक, 10 किलोग्राम डोडा पोस्त और 4 किलोग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ. साथ ही स्मैक बेचकर कमाए गए 8,540 रुपए भी बरामद हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.