ETV Bharat / state

Vikasnagar News: हरबर्टपुर में 4 करोड़ की लागत से बनेगा PHC, मुन्ना चौहान ने किया शिलान्यास - विकासनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन

विकासनगर विधायक मुन्रा सिंह चौहान ने हरबर्टपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलाके के लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगा. यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. इसलिए हरबर्टपुर के लोग सालों से अस्पताल की मांग कर रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:17 PM IST

विकासनगर: विधायक मुन्रा सिंह चौहान ने विकासनगर के हरबर्टपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 4 करोड़ 22 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा. हरबर्टपुर क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रही थी. उनकी सालों की मांग अब पूरी होती दिखाई दे रही है.

स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन: विकासनगर विधानसभा सीट से विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा हरबर्टपुर कैनाल बाईपास स्थित खाली पड़ी सरकारी भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का सोमवार को भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय लोग काफी खुश दिखाई दिए. बता दें कि इससे पहले स्थानीय लोगों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए विकासनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता था या अन्य प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच करानी पड़ती थी.
ये भी पढ़ें: Ramnagar News: पीलिया की शिकायत पर 'डॉक्टर' के पास ले गए परिजन, एक इंजेक्शन से बिगड़ी तबीयत, मौत

अब दूर होगी हरबर्टपुर क्षेत्र की लोगों की समस्या: इस परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के सामने प्रस्ताव रखा था. स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि लगभग 4 करोड़ 22 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरबर्टपुर का भवन बनकर तैयार होगा. हमारी कोशिश है कि अस्पताल के भवन बहुत जल्द ही तैयार हो जाएं, ताकि स्थानीय लोगों की समस्या दूर हो सके.

विकासनगर: विधायक मुन्रा सिंह चौहान ने विकासनगर के हरबर्टपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 4 करोड़ 22 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा. हरबर्टपुर क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग कर रही थी. उनकी सालों की मांग अब पूरी होती दिखाई दे रही है.

स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन: विकासनगर विधानसभा सीट से विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा हरबर्टपुर कैनाल बाईपास स्थित खाली पड़ी सरकारी भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का सोमवार को भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय लोग काफी खुश दिखाई दिए. बता दें कि इससे पहले स्थानीय लोगों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए विकासनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता था या अन्य प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच करानी पड़ती थी.
ये भी पढ़ें: Ramnagar News: पीलिया की शिकायत पर 'डॉक्टर' के पास ले गए परिजन, एक इंजेक्शन से बिगड़ी तबीयत, मौत

अब दूर होगी हरबर्टपुर क्षेत्र की लोगों की समस्या: इस परेशानी को लेकर स्थानीय लोगों ने इलाके में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर विधायक मुन्ना सिंह चौहान के सामने प्रस्ताव रखा था. स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन किया. इस दौरान विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि लगभग 4 करोड़ 22 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरबर्टपुर का भवन बनकर तैयार होगा. हमारी कोशिश है कि अस्पताल के भवन बहुत जल्द ही तैयार हो जाएं, ताकि स्थानीय लोगों की समस्या दूर हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.