विकासनगर: वीरों की भूमि उत्तराखंड में 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. विकासनगर में भी विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने शहीद सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह यात्रा पछूवादून क्षेत्र के शहीदों के घर आंगन की मिट्टी को संजोकर सैन्यधाम पहुंचाएगी.
शहीद सम्मान यात्रा और सैन्यधाम को लेकर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि यह बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण है. इसके लिए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम धामा की आभार व्यक्त किया. उत्तराखंड में शहीद सम्मान यात्रा के जरिए लगभग 1,734 वीर शहीदों के आंगन से मिट्टी संजोकर सैन्य धाम तक पहुंचायी जाएगी.
पढ़ें- शहीद सम्मान यात्रा: सैन्य गांव सवाड़ से शुरू, नड्डा बोले- कांग्रेस और कमीशन एक सिक्के के दो पहलू
बता दें, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सवाड़ गांव से शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया था. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा था कि केंद्र और राज्य सरकार का प्रयास है कि हम शहीदों के अभूतपूर्व योगदान को हमेशा याद रखें. हम शहीद सैनिकों के सम्मान में सैन्य धाम के निर्माण कर आगामी पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करने का कार्य करेंगे. केंद्र सरकार सैनिकों का दर्द समझती है, यही वजह है कि हमने सैनिकों और पूर्व सैनिकों के हित में कई योजनाएं शुरू की गई हैं.