विकासनगर: क्षेत्र विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने हरबर्टपुर सहकारी समिति स्थित गेहूं खरीद केंद्र का जायजा लिया. जहां उन्होंने कृषकों और समिति के कर्मचारियों से गेहूं खरीद को लेकर हो रही समस्याओं के बारे में जाना और बातचीत की. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की अपील की.
कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन और बार-बार बदलते मौसम के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते सरकार की ओर से लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें: 'स्वास्थ्य कर्मी सब भाई, जुटे पड़े दिन रात रे..पेटशाली की कविता कर रही प्रेरित
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि गेहूं खरीद केंद्रों को 15 तारीख से शुरू कर दिया गया था, लेकिन बीच में मौसम की वजह से गेहूं नहीं आया. जबकि यहां पर तीन गेहूं खरीद केंद्र हरबर्टपुर, विकासनगर सोसायटी और मंडी में है. प्रत्येक दिन कुछ किसानों को टोकन दिया जाएगा, ताकि अफरा-तफरी का माहौल न हो. साथ ही इसका भी ध्यान दिया जाएगा कि किसी भी किसान को परेशानी न हो. किसानों के लिए सोशल डिस्टेंसिग के लिए गोले बने हैं.