देहरादून: विजय हजारे ट्रॉफी के ट्रायल के बाद अब 16 सितंबर से विजय मर्चेंट ट्रॉफी-अंडर 16 के लिए ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो रही है. कम समय होने के चलते इस बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड जिलास्तर पर ट्रायल न कराकर गढ़वाल व कुमाऊ मंडल स्तर पर ट्रायल करवा रही है. जिसके लिए सबसे पहले खिलाड़ियों को पंजीकरण कराना होगा. हालांकि गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के लिए अलग-अलग समय और स्थान निर्धारित किया गया है.
वहीं सीएयू के सचिव महीम वर्मा ने बताया कि विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 के ट्रायल में बोन टेस्ट होते हैं जिस वजह से जिलास्तर के ट्रायल को रोककर प्रदेश में जोनल ट्रायल 2 जगह पर कराये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः लाखों की लकड़ियों से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक
इसके साथ ही बताया कि दून क्रिकेट एकेडमी में होने वाले फाइनल ट्रायल में बोर्ड की तरफ से खेल चुके खिलाड़ी अपना फाइनल ट्रायल देकर चयनित हो सकते हैं और फाइनल ट्रायल में करीब 40 से 45 बच्चे चिह्नित किये जायेंगे. इन खिलाड़ियों का कैम्प हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी काशीपुर में लगाया जाएगा.
विजय मर्चेंट ट्रॉफी, ट्रायल कार्यक्रम
- गढ़वाल मंडल के खिलाड़ी 16 और 17 सितंबर को ट्रायल के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. जिसके बाद 18 से 21 सितंबर तक देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में ट्रायल लिया जाएगा.
- कुमाऊं मंडल के खिलाड़ी 16 व 17 सितंबर को ट्रायल के लिए हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी, काशीपुर में पंजीकरण करा सकते हैं. जिसके बाद18 से 20 सितंबर तक काशीपुर स्थित हाईलैंड क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल लिया जाएगा.
- कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में हुए ट्रायल से चुने गए खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल भी लिया जाएगा. इसके लिए 22 से 24 सितंबर की तिथि तय की गई है. साथ ही दून क्रिकेट एकेडमी, कुआंवाला में फाइनल ट्रायल होगा.