ETV Bharat / state

देहरादून में सरकारी जमीन पर कब्जा, राजस्व विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - राजस्व विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून में सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में राजस्व विभाग के दो अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Uttarakhand Vigilance office
सतर्कता अधिष्ठान उत्तराखंड
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 6:26 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में सरकारी और गैर सरकारी जमीन को कब्जाने का खेल जारी है. सूबे में भू-माफिया के बाद अब सरकारी अधिकारियों का भी नाम सामने आया है. ताजा मामला थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन स्थित कोचर ऑफिसर कॉलोनी का है. जहां राजस्व विभाग के दो अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है. फिलहाल, दोनों के खिलाफ विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सरकारी भूमि पर संबंधित विभाग से सांठगांठ कर अवैध कब्जा करने के प्रकरण में तत्कालीन राजस्व विभाग, नगर निगम और MDDA में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी सतपाल कोचर और कृष्णा कोचर के खिलाफ विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तराखंड शासन के निर्देश पर दोनों ही सरकारी कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही विजिलेंस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः चौकोडी में भू-माफियाओं ने कर डाली भूमि की खरीद-फरोख्त, बाहरी लोगों को बसाने की तैयारी पर रोष

सबूत जुटा रही विजिलेंस की टीमः देहरादून विजिलेंस मुख्यालय के मुताबिक, इस मामले में विवेचना जारी है. अभी तक की कार्रवाई में राजस्व विभाग की ओर से विवेचक को उपलब्ध कराए गए दस्तावेज अभिलेखों की जांच कर एक उच्च स्तरीय टीम तैयार की गई है. टीम जाखन स्थित कॉलोनी पहुंच कर अवैध कब्जे वाले स्थान के संबंध में सबूत एकत्रित कर रही है. इतना ही नहीं सरकारी भूमि को सांठगांठ कर अतिक्रमण कर उसमें निर्मित भवनों को लेकर भी सबूतों के आधार पर विवेचना चल रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद पर रानीखेत में जमीन कब्जाने का आरोप, प्रशासन ने जांच शुरू की

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में सरकारी और गैर सरकारी जमीन को कब्जाने का खेल जारी है. सूबे में भू-माफिया के बाद अब सरकारी अधिकारियों का भी नाम सामने आया है. ताजा मामला थाना राजपुर क्षेत्र के जाखन स्थित कोचर ऑफिसर कॉलोनी का है. जहां राजस्व विभाग के दो अधिकारियों की मिलीभगत सामने आई है. फिलहाल, दोनों के खिलाफ विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सरकारी भूमि पर संबंधित विभाग से सांठगांठ कर अवैध कब्जा करने के प्रकरण में तत्कालीन राजस्व विभाग, नगर निगम और MDDA में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी सतपाल कोचर और कृष्णा कोचर के खिलाफ विजिलेंस में मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तराखंड शासन के निर्देश पर दोनों ही सरकारी कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मुकदमा किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही विजिलेंस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः चौकोडी में भू-माफियाओं ने कर डाली भूमि की खरीद-फरोख्त, बाहरी लोगों को बसाने की तैयारी पर रोष

सबूत जुटा रही विजिलेंस की टीमः देहरादून विजिलेंस मुख्यालय के मुताबिक, इस मामले में विवेचना जारी है. अभी तक की कार्रवाई में राजस्व विभाग की ओर से विवेचक को उपलब्ध कराए गए दस्तावेज अभिलेखों की जांच कर एक उच्च स्तरीय टीम तैयार की गई है. टीम जाखन स्थित कॉलोनी पहुंच कर अवैध कब्जे वाले स्थान के संबंध में सबूत एकत्रित कर रही है. इतना ही नहीं सरकारी भूमि को सांठगांठ कर अतिक्रमण कर उसमें निर्मित भवनों को लेकर भी सबूतों के आधार पर विवेचना चल रही है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद पर रानीखेत में जमीन कब्जाने का आरोप, प्रशासन ने जांच शुरू की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.