देहरादूनः उत्तराखंड STF की ओर से पावर ऐप के जरिए रकम दोगुनी करने के नाम पर 360 करोड़ रुपये ठगी के खुलासे के बाद देश के अन्य राज्यों की पुलिस भी हरकत में आ गई है. STF के मुताबिक मामले में दिल्ली पुलिस ने 5 और बेंगलुरु पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ठगी का नेटवर्क पता लगाने के लिए प्रदेश की STF भी पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. STF की ओर से अभी तक 360 करोड़ की धोखाधड़ी का ब्यौरा जुटाया गया है.
वहीं मामले के खुलासे के बाद ऐप के जरिए हजारों-लाखों रुपये गवां चुके लोग साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने आ रहे हैं. एक पीड़ित का कहना है कि मैंने कंपनी में 66 हजार रुपये लगाए थे. लेकिन कंपनी भाग गई. कंपनी ने बताया था कि एक साल तक रोज रुपये आएंगे. इस ऐप के बारे में दोस्तों ने जानकारी दी थी. कंपनी ने भी शुरुआत में 4 दिन रुपये दिए जिससे हमें यकीन हो गया. लेकिन आखिर में कंपनी भाग गई.
ये भी पढ़ेंः पावर बैंक फ्रॉड: 360 करोड़ रुपए तक पहुंचा साइबर ठगी का मामला, अब तक मिली 25 शिकायतें
प्ले स्टोर पर ऐप
वहीं साइबर थाने में शिकायत दर्ज करानी आई पीड़िता का कहना है कि पावर ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. मैंने फेसबुक के द्वारा इस ऐप को देखा था. इस ऐप के जरिए हर एक घंटे में कुछ रुपए आते थे. मैंने भी दोस्त के कहने पर इस ऐप में रुपये लगाए, 10 दिन तक कुछ रुपये आए. लेकिन उसके बाद कंपनी गायब हो गई. इस ऐप में पहले 15 हजार रुपये जमा कराए थे.
उसके बाद 45 हजार जमा कराए गए थे. ऐप में रुपये जमा करने के बाद शुरू में हर घंटे कुछ रुपये आते थे. पीड़िता का कहना है कि सरकार को भी प्ले स्टोर मौजदू ऐप वेरीफाई करना चाहिए. क्योंकि इन ऐप में सभी डिटेल चली जाती है.
ये भी पढ़ेंः STF ने 250 करोड़ की देश की सबसे बड़ी साइबर ठगी का किया खुलासा, मुख्य सरगना नोएडा से अरेस्ट
मुख्य सरगना गिरफ्तार
SSP STF अजय सिंह ने बताया कि पावर बैंक ऐप ठगी मामले में एक डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली और बेंगलुरु में कई शिकायत रजिस्टर्ड है. उत्तराखंड STF भी लगातार जांच कर रही है. जांच के दौरान अब 360 करोड़ की धोखाधड़ी सामने आ रही है. अजय सिंह ने बताया कि कई ऐसे पीड़ित हैं. जिनसे 2 से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है. ऐसे नौजवानों से बात की जा रही है. लोगों के अलग-अलग बैंक अकाउंट में पैसे गए हैं. उनकी डिटेल ली जा रही है.