देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में लगे जियो मोबाइल टॉवरों से चोरी की गई सात बैट्रियों के साथ एक आरोपी को भानियावाला तिराहा से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
बता दें कि 22 जनवरी को शक्ति चौहान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में लगे दो जियो मोबाइल कंपनी के टावरों की सात बैट्रियां चोरी कर ली है, जिसके आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया.
ये भी पढ़ेंः पैर छुए, शादी का निमंत्रण दिया और अंगूठी-चेन लेकर हो गए छूमंतर
वहीं, थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमे के निस्तारण के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना मनोज कुमार निवासी सहारनपुर की कार को भानियावाला तिराहा के पास रोका गया, जिसमें से चोरी की गई जियो टावर की 7 बैटरियां मिली. पुलिस द्वारा आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.