देहरादून: आगामी 30 नवंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून दौरे पर आएंगे. उनके इस दौरे को लेकर गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने पुलिस और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. बैठक के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट व मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए.
बता दें कि, 30 नवंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून दौरे पर रहेंगे. उपराष्ट्रपति हेलीकाप्टर से आईएमए परिसर पहुंचेंगे. यहां से उन्हें सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल ले जाया जाएगा. इसी कड़ी में मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने गुरुवार पुलिस व संबधित अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की.
पढ़ें- World fisheries day: मत्यस्य राज्य मंत्री रेखा आर्य ने राज्य स्तरीय ब्रूड बैंक का किया लोकार्पण
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखते हुए समय से यातायात प्लान तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने वीआईपी रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात करने के निर्देश दिए. आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे.