देहरादून: अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर को लेकर अलग-अलग राज्यों से जल और मिट्टी भेजी जा रही है. इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल ने देहरादून शहर के सभी सिद्ध पीठों और पुरातन देवालयों से मिट्टी जमा की है. जिसे अयोध्या भेजा जा रहा है. देहरादून में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष रविदेव आनन्द के निवास स्थान धर्मपुर से भव्य आगाज के साथ उन्हें अयोध्या के लिये रवाना किया गया.
जय श्रीराम और मंदिर निर्माण के जयघोषों के साथ माल्यार्पण करते हुए देहरादून से विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रविदेव आनन्द को अयोध्या के लिए रवाना किया गया. वह देहरादून से हरिद्वार होकर आमंत्रित सभी प्रसिद्ध संतों के साथ अयोध्या जाएंगे.
पढ़ें- केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू
रविदेव आनन्द विश्व हिन्दू परिषद के अन्तराष्ट्रीय अध्यक्ष और स्व. अशोक सिंघल के निजी सहायक के तौर पर लंबे समय तक रहे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह सौभाग्य है कि आज जिस अयोध्या मंदिर का निर्माण का सपना सम्पूर्ण विश्व के करोड़ों राम भक्तों ने देखा था, वह साकार हो रहा है.
पढ़ें- अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन
उन्होंने कहा भूमि पूजन, मंदिर निर्माण के महत्वपूर्ण मौके पर देहरादून की पवित्र मिट्टी नींव पूजन और हिन्दू समाज का प्रतिनिधित्व करने का मुझे सौभाग्य मिला है. आनन्द ने बताया कि उन्होंने अशोक सिंघल के साथ हर एक उस संघर्षी क्षण को देखा है. उन्होंने कहा वे हर उस संघर्ष के सक्रिय भागीदार बने जो आज इस मंदिर निर्माण की बेला तक पहुंचा है.