ETV Bharat / state

'सिर तन से जुदा' करने की धमकी मामले में CM धामी से मिलीं साध्वी प्राची, ओवैसी पर भी जमकर बरसीं - सीएम धामी ने सुरक्षा की मांग

विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और लगातार मिल रही धमकियों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की. साथ ही सीएम धामी से सुरक्षा की मांग की. इसके अलावा साध्वी प्राची ने असदुद्दीन ओवैसी को भी आड़े हाथों लिया.

Sadhvi Prachi met CM Pushkar Dhami
साध्वी प्राची
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:22 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 6:22 PM IST

देहरादूनः विश्व हिंदू परिषद की महिला नेत्री साध्वी प्राची ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. जहां उन्होंने धमकी भरा लेटर मिलने के मामले में सीएम धामी ने सुरक्षा की मांग की है. इस दौरान साध्वी प्राची ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी तीखा हमला बोला.

गौर हो कि बीते 21 जुलाई को अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस लेटर में साध्वी प्राची का सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी. जो उर्दू भाषा में लिखी हुई थी. जिसे बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दी गई धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्हें यह लेटर हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में मिला था. अब उन्होंने सीएम धामी से अपनी सुरक्षा की मांग की है.

ओवैसी पर जमकर बरसीं साध्वी प्राची.

असदुद्दीन ओवैसी को सुनाई खरी खोटीः कांवड़ यात्रा का समापन हो चुका है. कांवड़ यात्रा के सफल संचालन पर सरकार अपनी पीठ थपथपा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समेत असदुद्दीन ओवैसी जैसे तमाम नेताओं ने यात्रा पर सवाल उठाए. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने एक बड़ा बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कांवड़ियों को जहां तमाम सहूलियत दी जा रही हैं तो वहीं, एक विशेष धर्म से जुड़े लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. जिसके बाद से ही नेताओं का बायनबाजी जारी है.

ये भी पढ़ेंः साध्वी प्राची को 'सिर तन से जुदा' करने की मिली धमकी, सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार

वहीं, कांवड़ यात्रा पर उठ रहे सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि चाहे विपक्ष हो या ओवैसी कांवड़ यात्रा पर जो सवाल उठा रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. क्योंकि, कांवड़िए एक तप करके कांवड़ यात्रा करने आते हैं. साथ ही ओवैसी के बयान पर तीखा हमला बोला. प्राची ने कहा कि ओवैसी नकारा हैं और ओवैसी को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. क्योंकि, ईद के समय सड़कों पर हाय तौबा मचाते हैं. लिहाजा, कांवड़ यात्रा हिंदुओं की आस्था का मेला है, इसका मखौल न उड़ाया जाए.

देहरादूनः विश्व हिंदू परिषद की महिला नेत्री साध्वी प्राची ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. जहां उन्होंने धमकी भरा लेटर मिलने के मामले में सीएम धामी ने सुरक्षा की मांग की है. इस दौरान साध्वी प्राची ने असदुद्दीन ओवैसी पर भी तीखा हमला बोला.

गौर हो कि बीते 21 जुलाई को अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस लेटर में साध्वी प्राची का सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी. जो उर्दू भाषा में लिखी हुई थी. जिसे बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को दी गई धमकी से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्हें यह लेटर हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में मिला था. अब उन्होंने सीएम धामी से अपनी सुरक्षा की मांग की है.

ओवैसी पर जमकर बरसीं साध्वी प्राची.

असदुद्दीन ओवैसी को सुनाई खरी खोटीः कांवड़ यात्रा का समापन हो चुका है. कांवड़ यात्रा के सफल संचालन पर सरकार अपनी पीठ थपथपा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस समेत असदुद्दीन ओवैसी जैसे तमाम नेताओं ने यात्रा पर सवाल उठाए. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने एक बड़ा बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कांवड़ियों को जहां तमाम सहूलियत दी जा रही हैं तो वहीं, एक विशेष धर्म से जुड़े लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. जिसके बाद से ही नेताओं का बायनबाजी जारी है.

ये भी पढ़ेंः साध्वी प्राची को 'सिर तन से जुदा' करने की मिली धमकी, सरकार से सुरक्षा की लगाई गुहार

वहीं, कांवड़ यात्रा पर उठ रहे सवाल पर साध्वी प्राची ने कहा कि चाहे विपक्ष हो या ओवैसी कांवड़ यात्रा पर जो सवाल उठा रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. क्योंकि, कांवड़िए एक तप करके कांवड़ यात्रा करने आते हैं. साथ ही ओवैसी के बयान पर तीखा हमला बोला. प्राची ने कहा कि ओवैसी नकारा हैं और ओवैसी को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. क्योंकि, ईद के समय सड़कों पर हाय तौबा मचाते हैं. लिहाजा, कांवड़ यात्रा हिंदुओं की आस्था का मेला है, इसका मखौल न उड़ाया जाए.

Last Updated : Jul 28, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.