देहरादून: वाहनों का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर कराने के लिए लोगों को अब आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब लोग घर पर ही वाहन का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. साथ ही किसी के वाहन की आरसी खो जाने के बाद डुप्लीकेट आरसी भी घर पर बैठ कर बन सकेगी. इसके लिए परिवहन विभाग छह सेवाओं की ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल करने जा रहा है. आरटीओ ने इन सभी सेवाओं की सफल टेस्टिंग कर ली है. जल्द ही इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी.
गौरतलब है कि आरटीओ में काफी संख्या में वाहनों के रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर होते हैं. जिस कारण कार्यालय में अत्यधिक भीड़ हो जाती है. साथ ही कई बार देखने को मिलता है कि वाहन मालिक की मृत्यु होने के बाद उसके परिवार वाले वाहन के रजिस्ट्रेशन को किसी अन्य सदस्य के नाम करते हैं. कई लोग पुराना वाहन खरीदते हैं, जिसमें मालिक को वाहन का रजिस्ट्रेशन भी खरीदार के नाम करना होता है.
वर्तमान में वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करने के लिए लोगों को आरटीओ कार्यालय जाना पड़ता है. यहां पर दोनों पक्षों की मौजूदगी में रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर होता है. साथ ही घर पर बैठे वाहन के रजिस्ट्रेशन के साथ पांच अन्य काम भी हो सकेंगे. इसमें लोग डुप्लीकेट आरसी, लोन चढ़ाना, लोन उतारना, आरसी में पता बदलना और एनओसी लेने जैसे काम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : मेडिकल स्टोरों पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग कर रहे मरीज, सरकारी दावे साबित हो रहे हवाई
आरटीओ दिनेश पाठोई ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत वाहन का रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करने के लिए विभाग की साइट पर जाना होगा. जहां पर पूरी डिटेल पढ़ने के बाद वाहन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इसके बाद आधार नंबर भरना होगा और फीस भरनी होगी. उसके बाद मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा. ओटीपी नंबर डालकर सबमिट करना होगा.