ये हैं आज फल और सब्जियों के दाम - prices of vegetables in Dehradun
लॉकडाउन के बाद बाजार में राशन और सब्जियों की कीमत में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राशन सहित फल और सब्जियों के दाम में रोजोना बदलाव हो रहे हैं. हलांकि, आज रविवार होने पर निरंजनपुर मंडी बन्द होने के कारण फल और सब्जियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पुलिस पूरे दिन सड़कों पर गश्त कर रही है. लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश भी दिया जा रहा है. आइए जानते हैं आज बाजारों में क्या हैं फल और सब्जियों के दाम...