देहरादूनः उत्तराखंड राजभवन में हर साल मनाए जाने वाले वसंत उत्सव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है. इस साल 14 और 15 मार्च को वसंतोत्सव के तहत राजभवन परिसर में फूलों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है. ऐसे में फूलों की इस प्रदर्शनी का दीदार करने के लिए इन दोनों ही दिन राजभवन आम जनता के लिए खुला रहेगा.
निर्धारित कार्यक्रम के तहत 14 मार्च की सुबह 9 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी, जिसके बाद सुबह 11:00 बजे से राजभवन का मुख्य द्वार आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
वसंतोत्सव 2020 के सफल आयोजन के लिए 2 महीने पहले ही राजभवन में तैयारी शुरू की जा चुकी है. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की ओर से भी राजभवन प्रांगण में ट्यूलिप बल्ब का रोपण किया गया है, जहां पिछले साल राजभवन में ट्यूलिप पुष्प की मात्र 6 प्रजातियों का रोपण किया गया था, वहीं इस बार 11 प्रजातियों के 4,000 ट्यूलिप बल्ब रोपित किए गए हैं.
बता दें कि इस बार वसंतोत्सव में पहुंचने वाले लोगों के लिए ट्यूलिप क्यारी के निकट एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है, जहां लोग ट्यूलिप के पास खड़े होकर अपनी सेल्फी ले सकेंगे. हर साल की तरह वसंत उत्सव के मौके पर इस बार भी कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें ऑन स्पॉट फोटोग्राफी, फ्रेश बैटल, रंगोली चित्रकला प्रतियोगिता पॉटेड प्लांट, हैंगिंग पॉट जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः थानों वन रेंज में की गई साल की पहली वन पंचायत बैठक, पर्यावरण संरक्षण पर हुई चर्चा
गौरतलब है कि राजभवन देहरादून में वसंत उत्सव की परंपरा साल 2003 में शुरू हुई थी. पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन आज एक सांस्कृतिक व आर्थिक महोत्सव का रूप ले चुका है. वसंत उत्सव केवल फूलों की प्रदर्शनी मात्र न रहकर आज सूबे में फ्लोरीकल्चर की संभावना का एक दर्पण भी है. वसंतोत्सव के माध्यम से हर साल सूबे के काश्तकारों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाने का प्रयास किया जाता है.