ETV Bharat / state

केक से बढ़ेगी क्रिसमस की मिठास, जानें कौन से केक की है ज्यादा डिमांड - Cake demand on christmas

क्रिसमस को खास बनाने के लिए केक की डिमांड जोरों पर है. क्रिसमस के मौके पर इस बार बाजार में प्लम केक और रम केक के ज्यादा आर्डर आ रहे हैं. रम केक में प्लेन स्पोंज विद रम और प्लम विद रम को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

Cake demand is in full swing on Christmas in Dehradun
केक से बढ़ेगी क्रिसमस की मिठास
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Dec 24, 2020, 10:45 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए भले ही शासन ने क्रिसमस और नए साल के आयोजनों पर रोक लगा दी हो, मगर इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. लोग क्रिसमस के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. क्रिसमस को खास बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके के सजावटी सामान के साथ ही केक पर जोर दे रहे हैं.

केक से बढ़ेगी क्रिसमस की मिठास

वहीं, अगर इस बार क्रिसमस को लेकर बाजार में केक की डिमांड को देखा जाए तो केक खरीदने के लिए उत्साहित हैं. राजपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित बेकरी शॉप के मैनेजर महिपाल के मुताबिक, इस बार बाजार में प्लम केक और रम केक के ज्यादा आर्डर आ रहे हैं. रम केक में प्लेन स्पोंज विद रम और प्लम विद रम को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

इसके अलावा चॉकलेट वॉलनट केक की भी डिमांड उनके पास आ रही है. उन्होंने बताया कि एक केजी 600 ग्राम और 400 ग्राम केक की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है. बेकरी के मैनेजर के मुताबिक, अभी तक करीब 200 पॉन्ड से अधिक केक बेचे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लोगों के ऑर्डर को पूरा करने के लिए सैफ विभिन्न प्रकार के केक बनाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि केक खरीदने वालों का सिलसिला कल तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

वहीं, चकराता रोड की रहने वाली शिक्षिका टीना क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि क्रिसमस की तैयारी चार रविवार पहले शुरू हो जाती है. क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए केक का ऑर्डर पहले ही दे दिया जाता है, जो लोग केक घर पर नहीं बनाते हैं, वह बाजार से इसे खरीद लेते हैं.

यह भी पढ़ें-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग की सदस्य और पुलिस महानिदेशक के बीच हुई चर्चा

क्रिसमस में केक का क्यों होता है महत्व
क्रिसमस के दिन केक का बड़ा महत्व होता है. लोग एक-दूसरे को उपहार स्वरूप केक भेंट करते हैं. ईसाई लोग अपने घर में तरह तरह के केक बनाते हैं. कई लोग बाजार से भी केक खरीद कर इस फेस्टिवल को मनाते हैं. क्रिसमस का त्योहार प्रभु यीशु के प्यार और आशीर्वाद का पर्व है. केक की मिठास के साथ यह लोगों में प्यार बांटता है.

देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को देखते हुए भले ही शासन ने क्रिसमस और नए साल के आयोजनों पर रोक लगा दी हो, मगर इससे लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. लोग क्रिसमस के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं. क्रिसमस को खास बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके के सजावटी सामान के साथ ही केक पर जोर दे रहे हैं.

केक से बढ़ेगी क्रिसमस की मिठास

वहीं, अगर इस बार क्रिसमस को लेकर बाजार में केक की डिमांड को देखा जाए तो केक खरीदने के लिए उत्साहित हैं. राजपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित बेकरी शॉप के मैनेजर महिपाल के मुताबिक, इस बार बाजार में प्लम केक और रम केक के ज्यादा आर्डर आ रहे हैं. रम केक में प्लेन स्पोंज विद रम और प्लम विद रम को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की राजनीति पर क्या असर डालेगा कृषि कानून?, पढ़ें पूरी खबर

इसके अलावा चॉकलेट वॉलनट केक की भी डिमांड उनके पास आ रही है. उन्होंने बताया कि एक केजी 600 ग्राम और 400 ग्राम केक की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है. बेकरी के मैनेजर के मुताबिक, अभी तक करीब 200 पॉन्ड से अधिक केक बेचे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लोगों के ऑर्डर को पूरा करने के लिए सैफ विभिन्न प्रकार के केक बनाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि केक खरीदने वालों का सिलसिला कल तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की तेजपत्ते की कई प्रदेशों में फैली खुशबू, डिमांड बढ़ने से काश्तकारों की चांदी

वहीं, चकराता रोड की रहने वाली शिक्षिका टीना क्रिसमस को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि क्रिसमस की तैयारी चार रविवार पहले शुरू हो जाती है. क्रिसमस को सेलिब्रेट करने के लिए केक का ऑर्डर पहले ही दे दिया जाता है, जो लोग केक घर पर नहीं बनाते हैं, वह बाजार से इसे खरीद लेते हैं.

यह भी पढ़ें-महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला आयोग की सदस्य और पुलिस महानिदेशक के बीच हुई चर्चा

क्रिसमस में केक का क्यों होता है महत्व
क्रिसमस के दिन केक का बड़ा महत्व होता है. लोग एक-दूसरे को उपहार स्वरूप केक भेंट करते हैं. ईसाई लोग अपने घर में तरह तरह के केक बनाते हैं. कई लोग बाजार से भी केक खरीद कर इस फेस्टिवल को मनाते हैं. क्रिसमस का त्योहार प्रभु यीशु के प्यार और आशीर्वाद का पर्व है. केक की मिठास के साथ यह लोगों में प्यार बांटता है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.