ETV Bharat / state

KBC में उत्तरकाशी के ललित ने 90 सेकेंड में किया कमाल, फास्टेस्ट फिंगर से तय किया हॉट सीट का सफर, जीती बड़ी राशि

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 9:01 PM IST

Uttarkashi Lalit Narayan Vyas in kaun banega crorepati उत्तरकाशी जिले के रहने वाले ललित नारायण व्यास ने कौन बनेगा करोड़पति में प्रतिभाग किया. ललित नारायण व्यास प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. वे टीचर बनना चाहते हैं. जिसके लिए वे दिन रात पढ़ाई करते हैं. अपने इसी ज्ञान के दम पर ललित नारायण व्यास कौन बनेगा कोरड़पति के कंटेस्टेंट बने. कौन बनेगा करोड़पति शो में ललित ने 12,50,000 रुपये जीते.

Uttarkashi Lalit Narayan Vyas
केबीसी में उत्तरकाशी के ललित ने 90 सेकेंड में किया कमाल

देहरादून: उत्तरकाशी जिले के रहने वाले ललित नारायण व्यास केबीसी की हॉट शीट पर नजर आये. ललित नारायण व्यास फास्टेस्ट फिंगर कंटेस्टेंट के रूप में केबीसी में शामिल हुए. इसके बाद ललित ने केबीसी में शानदार खेलते हुए 12,50,000 रुपये जीते. पूरे कार्यक्रम में सदी के महानायक ललित व्यास के व्यक्तित्व से प्रभावित नजर आये. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद ललित काफी उत्साहित हैं.

बता दें ललित नारायण व्यास का परिवार इन दिनों चड़ीगढ़ में रहता है. ललित नारायण व्यास के पिता पंडिताई करते हैं. अभी ललित व्यास ग्रुप सी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए वे अक्सर देहरादून और गांव आते रहते हैं. ललित ने बीएड किया हुआ है. केबीसी में महानायक अमिताभ बच्चन से बात करते हुए ललित व्यास ने उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ ही यहां की परेशानियों को भी बयां किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

केबीसी की हॉट पर बैठे ललित नारायण व्यास ने बताया वे शिक्षक बनना चाहते हैं. जिसके लिए वे लगातार तैयारी कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति में ललित व्यास से पहाड़ की परेशानियों को लेकर बात की. ललित व्यास से बात करते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूली दिनों को याद किया. अमिताभ बच्चन ने बताया वे नैनीताल के शेरवुड स्कूल में पढ़ते थे. अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा उन्हें पहाड़ की कठिनाईयों को अंदाजा हैं.

पढ़ें- रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 में पहुंचे गबर सिंह, उत्तरकाशी टनल हादसे की सुनाई आपबीती, जजों के छलके आंसू

ललित ने सुनाया नाम का किस्सा: कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने के बाद ललित नारायण व्यास ने अमिताभ बच्चन को नाम से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने अपने निकनेम लल्लू के पीछे की कहानी बताई. ललित नारायण व्यास ने अमिताभ बच्चन को बताया एक बार उनका कोई सर्टिफिकेट पोस्ट के जरिये घर पहुंचा. जिसे उनके भाई ने रिसीव करना था. जब भाई ने पोस्टमैन से नाम पूछा तो उसने बताया ललित नारायण व्यास का सर्टिफिकेट है. जिसके बाद उनके भाई ने मना कर दिया, उन्होंने कहा यहां कोई ललित नारायण व्यास नहीं रहता. वे उन्हें लल्लू नाम से जानते थे. उसके बाद जब उन्हें नाम पता चला तो उन्होंने कहा तेरा नाम तो हाईफाई वाला लग रहा है.

इसके बाद केबीसी में जमकर ठहाके लगे.इस किस्से के बाद ललित नारायण व्यास ने अमिताभ बच्चन से उनका पूरा नाम बोलने के लिए कहा. साथ ही अमिताभ बच्चन ने सभी को अगली बार लल्लू नाम से न बुलाने की मजाकिया हिदायत दी.इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति में ललित नारायण व्यास ने अपने ज्ञान से कमाल किया. ललित ने कौन बनेगा करोड़पति शो में 12,50,000 रुपये जीते. ललित नारायण व्यास की इस कामयाबी पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.

देहरादून: उत्तरकाशी जिले के रहने वाले ललित नारायण व्यास केबीसी की हॉट शीट पर नजर आये. ललित नारायण व्यास फास्टेस्ट फिंगर कंटेस्टेंट के रूप में केबीसी में शामिल हुए. इसके बाद ललित ने केबीसी में शानदार खेलते हुए 12,50,000 रुपये जीते. पूरे कार्यक्रम में सदी के महानायक ललित व्यास के व्यक्तित्व से प्रभावित नजर आये. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद ललित काफी उत्साहित हैं.

बता दें ललित नारायण व्यास का परिवार इन दिनों चड़ीगढ़ में रहता है. ललित नारायण व्यास के पिता पंडिताई करते हैं. अभी ललित व्यास ग्रुप सी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाएं देने के लिए वे अक्सर देहरादून और गांव आते रहते हैं. ललित ने बीएड किया हुआ है. केबीसी में महानायक अमिताभ बच्चन से बात करते हुए ललित व्यास ने उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ ही यहां की परेशानियों को भी बयां किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

केबीसी की हॉट पर बैठे ललित नारायण व्यास ने बताया वे शिक्षक बनना चाहते हैं. जिसके लिए वे लगातार तैयारी कर रहे हैं. कौन बनेगा करोड़पति में ललित व्यास से पहाड़ की परेशानियों को लेकर बात की. ललित व्यास से बात करते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूली दिनों को याद किया. अमिताभ बच्चन ने बताया वे नैनीताल के शेरवुड स्कूल में पढ़ते थे. अमिताभ बच्चन ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा उन्हें पहाड़ की कठिनाईयों को अंदाजा हैं.

पढ़ें- रियलिटी शो इंडियन आइडल 14 में पहुंचे गबर सिंह, उत्तरकाशी टनल हादसे की सुनाई आपबीती, जजों के छलके आंसू

ललित ने सुनाया नाम का किस्सा: कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने के बाद ललित नारायण व्यास ने अमिताभ बच्चन को नाम से जुड़ा किस्सा सुनाया. उन्होंने अपने निकनेम लल्लू के पीछे की कहानी बताई. ललित नारायण व्यास ने अमिताभ बच्चन को बताया एक बार उनका कोई सर्टिफिकेट पोस्ट के जरिये घर पहुंचा. जिसे उनके भाई ने रिसीव करना था. जब भाई ने पोस्टमैन से नाम पूछा तो उसने बताया ललित नारायण व्यास का सर्टिफिकेट है. जिसके बाद उनके भाई ने मना कर दिया, उन्होंने कहा यहां कोई ललित नारायण व्यास नहीं रहता. वे उन्हें लल्लू नाम से जानते थे. उसके बाद जब उन्हें नाम पता चला तो उन्होंने कहा तेरा नाम तो हाईफाई वाला लग रहा है.

इसके बाद केबीसी में जमकर ठहाके लगे.इस किस्से के बाद ललित नारायण व्यास ने अमिताभ बच्चन से उनका पूरा नाम बोलने के लिए कहा. साथ ही अमिताभ बच्चन ने सभी को अगली बार लल्लू नाम से न बुलाने की मजाकिया हिदायत दी.इसके बाद कौन बनेगा करोड़पति में ललित नारायण व्यास ने अपने ज्ञान से कमाल किया. ललित ने कौन बनेगा करोड़पति शो में 12,50,000 रुपये जीते. ललित नारायण व्यास की इस कामयाबी पर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है.

Last Updated : Dec 20, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.