देहरादून: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में जो छात्र प्रदेश के सरकारी या गैर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जीप-2020) की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर उनके लिए महत्वपूर्ण है. प्रदेश के सभी सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थाओं की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
ऐसे में यदि अब तक आप संयुक्त प्रवेश परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सके हैं तो अब आगामी 31 मई तक www.ubter.in या www.ubterjeep.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन सकते हैं. गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन जारी होने से पहले जीप-2020 की परीक्षा 10 और 11 मई को होने वाली थी. लेकिन, लॉकडाउन के चलते परीक्षा को स्थगित करना पड़ा. जिसके बाद अब लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
पढ़ें- 15 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, मात्र इतने लोग कर सकेंगे अखंड ज्योति के दर्शन
वहीं इस शैक्षणिक सत्र में प्रदेश के सभी सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में 20,990 सीटों पर दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. इसकी तिथि फिलहाल घोषित नहीं की गई है.