ETV Bharat / state

औसत से कम बारिश होने से बढ़ सकती हैं परेशानियां, फसलों पर पड़ सकता है असर

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

weather in uttarakhand
उत्तराखंड में मौसम.
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 8:44 AM IST

देहरादून: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अब तक सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. यदि फरवरी माह में भी बारिश और बर्फबारी कम होती है तो इसकी वजह से वायु में नमी कम होने लगेगी. जिसका सीधा असर किसानों की फसलों पर पड़ेगा साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. बारिश कम होने से किसान खासे परेशान हैं. वहीं प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कोहरा पड़ने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

औसत से कम बारिश होने से बढ़ सकती हैं परेशानियां.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अब तक जनवरी माह में सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. वहीं शेष बचे दिनों में बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. जहां सामान्य तौर पर जनवरी माह में 19.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है वहीं इस बार 27.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसमें चंपावत रुद्रप्रयाग जनपद दो ऐसे जनपद है जहां उम्मीद से कुछ कम बारिश दर्ज हुई है.

वहीं, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

यह भी पढे़ं-उत्तराखंड: सोमवार को मिले 62 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 4 की मौत

बता दें कि इस बार मॉनसून सीजन में भी प्रदेश में 942.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई थी. जोकि सामान्य से 20% कम थी. ऐसे में यदि फरवरी माह में भी कम बारिश दर्ज की जाती है तो इससे प्रदेश के किसानों को नुकसान हो सकता है. मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार यदि फरवरी माह में भी बारिश और बर्फबारी कम होती है तो इसकी वजह से वायु में नमी कम होने लगेगी. जिसका सीधा असर किसानों की फसलों पर पड़ेगा साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

जिला सामान्य बारिश(एमएम) अब तक (एमएम)

जिला का नामसामान्य बारिश (एमएम)अब तक (एमएम)
अल्मोड़ा18.931.2
बागेश्वर18.925.2
चमोली22.332.7
चंपवात17.816.0
देहरादून17.530.3
पौड़ी16.618.2
टिहरी19.724.8
हरिद्वार12.119.1
नैनीताल17.934.2
पिथौरागढ़23.826.0
रुद्रप्रयाग30.530.2
उधम सिंह नगर9.615.1
उत्तरकाशी20.932.9
कुल बारिश19.627.3

आज प्रदेश में ऐसे रहेगा तापमान

temperature in uttarakhand
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान.

देहरादून: पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में अब तक सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. यदि फरवरी माह में भी बारिश और बर्फबारी कम होती है तो इसकी वजह से वायु में नमी कम होने लगेगी. जिसका सीधा असर किसानों की फसलों पर पड़ेगा साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. बारिश कम होने से किसान खासे परेशान हैं. वहीं प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कोहरा पड़ने के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

औसत से कम बारिश होने से बढ़ सकती हैं परेशानियां.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अब तक जनवरी माह में सामान्य बारिश ही दर्ज की गई है. वहीं शेष बचे दिनों में बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है. जहां सामान्य तौर पर जनवरी माह में 19.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है वहीं इस बार 27.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसमें चंपावत रुद्रप्रयाग जनपद दो ऐसे जनपद है जहां उम्मीद से कुछ कम बारिश दर्ज हुई है.

वहीं, देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर जनपदों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

यह भी पढे़ं-उत्तराखंड: सोमवार को मिले 62 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 4 की मौत

बता दें कि इस बार मॉनसून सीजन में भी प्रदेश में 942.7 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई थी. जोकि सामान्य से 20% कम थी. ऐसे में यदि फरवरी माह में भी कम बारिश दर्ज की जाती है तो इससे प्रदेश के किसानों को नुकसान हो सकता है. मौसम निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार यदि फरवरी माह में भी बारिश और बर्फबारी कम होती है तो इसकी वजह से वायु में नमी कम होने लगेगी. जिसका सीधा असर किसानों की फसलों पर पड़ेगा साथ ही तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.

जिला सामान्य बारिश(एमएम) अब तक (एमएम)

जिला का नामसामान्य बारिश (एमएम)अब तक (एमएम)
अल्मोड़ा18.931.2
बागेश्वर18.925.2
चमोली22.332.7
चंपवात17.816.0
देहरादून17.530.3
पौड़ी16.618.2
टिहरी19.724.8
हरिद्वार12.119.1
नैनीताल17.934.2
पिथौरागढ़23.826.0
रुद्रप्रयाग30.530.2
उधम सिंह नगर9.615.1
उत्तरकाशी20.932.9
कुल बारिश19.627.3

आज प्रदेश में ऐसे रहेगा तापमान

temperature in uttarakhand
प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज का तापमान.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.