देहरादून: प्रदेश में आज मौसम खुशनुमा रहेगा. बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के बाद लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिकांश स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
बात करें राजधानी देहरादून की तो यहां भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. देहरादून में भी मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की ओर से राज्य में लगभग सभी इलाकों में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
पढ़ें- त्रिवेंद्र सरकार@3 साल: रिस्पना कितनी 'ऋषिपर्णा', सरकार-विपक्ष में छिड़ी बहस
बता दें कि पिछले हफ्ते प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हुई जोरदार बारिश के बाद रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. किसानों में राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है.