देहरादून: पिछले कई दिनों से बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि के बाद आज लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज मौसम शुष्क रहेगा.
बात करें राजधानी देहरादून की तो राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. देहरादून में भी मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग की ओर से राज्य में लगभग सभी इलाकों में बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
पढ़ें- 16 मार्च : सचिन ने बनाया शतकों का शतक, स्वतंत्रता सेनानी पी श्रीरामुलु का जन्म
आज देहरादून का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा. वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.0 सेल्सियस डिग्री तक रहेगा.