देहरादून: देवभूमि में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बारिश और बर्फबारी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. हाड़कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए. साथ ही जरूरी कामों के लिए ही घर से बाहर निकले. अधिकांश लोग ठंड से बचने के लिए घरों में कैद रहे.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. बीते दिन प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हुई. जिससे आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां एक ओर बर्फबारी से देवभूमि में खूबसूरत नजारा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर लोगों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं देवभूमि के पर्वतीय अंचलों मे कई फीट बर्फबारी हुई.
पढ़ें-अखाड़ा परिषद की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, बाबा हठयोगी ने लगाए गंभीर आरोप
वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिससे लोगों को खासी परेशानी हो रही है. वहीं प्रदेश में शीतलहर ने ठंड में इजाफा कर दिया है.