देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून विदा होने को है, ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. तो वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने जिला प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राजधानी देहरादून समेत कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे हैं.
पढ़ें- काशीपुर: अतिक्रमण पर हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, नोटिस जारी कर सरकार से मांगा जवाब
पिछले सप्ताह देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया था कि 20 सितंबर तक प्रदेश के कुछ जनपदों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और 20 सितंबर के बाद मॉनसून विदाई की ओर बढ़ने लगेगा.