देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ने जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में बर्फबारी और मैदानी जनपदों में बारिश आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी हो सकती है. इसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपद शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी, देव डंगरियों का आशीर्वाद लेने पहुंचे ग्रामीण
वहीं दूसरी तरफ बात प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों की तो देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जनपद के कुछ स्थानों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है. बात तापमान की करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रहेगा, वहीं न्यूनतम 7.9, पंतनगर में अधिकतम 12.8 डिग्री, न्यूनतम 3.7, मुक्तेश्वर में अधिकतम 17.0 और न्यूनतम 3.3 और नई टिहरी में अधिकतम 17.8 और न्यूनतम 5.6 डिग्री तक रहेगा.
हल्द्वानी
उत्तराखंड में बीते दिनों कई जगह पर बर्फबारी और बरसात के चलते तराई के क्षेत्रों में ठंड में काफी इजाफा देखा जा रहा है. कड़ाके की ठंड से मैदानी इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोहरे के चलते वाहनों के रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के चलते सड़कें सूनी दिखाई दे रही हैं. व्यापारिक प्रतिष्ठान भी देर से खुलने के साथ ही जल्द बंद हो जा रहे हैं. वहीं लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारे ले रहे हैं.