देहरादूनः प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में आज भी बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. वहीं मैदानी जनपद में भी घना कोहरा आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. इसमें विशेषकर कुमाऊं मंडल के 2000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाके शामिल हैं.
वहीं गढ़वाल मंडल के 2000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं मैदानी जनपदों की बात करें तो हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद में कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा देहरादून जनपद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम मुख्यत साफ रहेगा.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी, 11 जनवरी तक नहीं मिलेगी राहत
बात तापमान की करें तो प्रदेश के सभी पहाड़ी और मैदानी इलाकों के तापमान में आज अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं पंतनगर में अधिकतम 15.8 और न्यूनतम 11.0 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में अधिकतम 1.8 और न्यूनतम -0.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं नई टिहरी में अधिकतम 2.8 और न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री तक रहेगा.