ETV Bharat / state

राम मंदिर के इतिहास और आंदोलनों की गवाह रही देवभूमि, भूमि पूजन के बाद बढ़ा उत्साह - Uttarakhand News

देवभूमि उत्तराखंड भगवान राम के इतिहास से लेकर मंदिर आंदोलनों की साक्ष्य रही है. आज राम मंदिर भूमि पूजन के बाद देवभूमि के लोगों में खासा उत्साह है. आंदोलनों से जुड़े लोग आज भी उस दौर को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं.

uttarakhand-was-witness-to-the-history-and-movements-of-ram-temple
राम मंदिर के इतिहास और आंदोलनों की गवाह रही देवभूमि
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 8:19 PM IST

देहरादून/मसूरी/रामनगर: आज से देश में एक नये युग की शुरूआत हो गई है. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया. भले ही भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बनाने जा रहा हो. लेकिन भगवान श्रीराम का देवभूमि उत्तराखंड से भी गहरा नाता रहा है. चाहे वो राम मंदिर आंदोलन की बात हो या फिर भगवान श्रीराम से जुड़े ऐतिहासिक महत्व की, उत्तराखंड हर तरह से श्रीराम से जुड़ा हुआ है. पौराणिक मान्यता की करें तो देवप्रयाग में भागीरथी और अलंकनंदा के संगम तट यानि देवप्रयाग में भव्य रघुनाथ मंदिर में भगवान राम का वास माना जाता है.

देवप्रयाग का है एतिहासिक और पौराणिक महत्व

देवप्रयाग के समीप बना रघुनाथ राम मंदिर इस बात का प्रयत्क्ष प्रमाण है कि भगवान राम मां गंगा के उदगम स्थल देवप्रयाग पहुंचे थे. ऐसी भी मान्यता है कि यहां उन्होंने ब्रह्म हत्या से दोष का निवारण चाहते हुए इस क्षेत्र में सालों तक घोर तप भी किया था. यही वजह है कि दक्षिण भारत के साधु संत तक इस मंदिर में भगवान श्रीराम का जप करते हैं. तपोभूमि और देवों की धरती कही जाने वाली देवभूमि उत्तराखंड के देवप्रयाग में भगवान श्री राम के श्री रघुनाथ मंदिर में भगवान राम की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने देवप्रयाग में एक रात विश्राम किया था. धर्माचार्य सुभाष जोशी बताते हैं कि उत्तराखंड में देवताओं का वास है, श्रीराम प्रसंग के बारे में वे बताते हैं कि पौराणिक रघुनाथ मंदिर में भगवान विष्णु राम के रूप में विराजते हैं.

देवप्रयाग का है एतिहासिक और पौराणिक महत्व

पढ़ें-डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने पकड़ लिया मगरमच्छ

भगवान राम का अलैकिक है रूप

वे बताते हैं कि 'स्कंद पुराण' के केदारखंड में उल्लेख है कि त्रेता युग में ब्रह्महत्या के दोष से मुक्ति के लिए श्रीराम ने देवप्रयाग में तप किया और विश्वेश्वर शिवलिंगम की स्थापना की. इसलिए यहां रघुनाथ मंदिर की स्थापना हुई. यहां श्रीराम के रूप में भगवान विष्णु की पूजा होती है. रघुनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्याम पाषाण निर्मित छह फीट ऊंची चतुर्भुज मूर्ति विराजमान है, लेकिन पूजा करते हुए मूर्ति की दो बाहों को ढंक दिया जाता है. यह अलौकिक मंदिर अन्य मंदिरों की तरह किसी चट्टान या दीवार पर टिका न होकर गर्भगृह के केंद्र में स्थित है. परिसर के परिक्रमा पथ पर शंकराचार्य, गरुड़, हनुमान, अन्नपूर्णा व भगवान शिव के छोटे-छोटे मंदिर हैं. परिसर में राजस्थानी शैली की एक छतरी भी है, जहां समारोह के दौरान प्रार्थना की जाती है.

राम मंदिर आंदोलनों की भूमि रही है उत्तराखंड

वहीं बात अगर रामनगर की करें तो यहां से भी राम जन्म भूमि के आंदोलन की एक कड़ी जुड़ी है. जिसका संबंध विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से है. मंदिर आंदोलन के दौर में 3 बड़े नेताओं को कॉर्बेट के बिजरानी जोन में बनाई गई अस्थाई जेल में कैद किया गया था. रामनगर के व्यवसायी अतुल मेहरोत्रा बताते है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर बिजरानी गेस्ट हाउस को अस्थाई जेल बनाया गया था. मुख्यमंत्री के आदेश थे कि जिन तीन लोगों को यहां भेजा जा रहा है, उन्हें जनता से दूर रखा जाय.

राम मंदिर आंदोलनों की भूमि रही है उत्तराखंड

पढ़ें- मसूरी विधायक का राहुल गांधी पर विवादित बयान, जमकर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ के गुरु को किया गया नजरबंद

महंत अवैद्यनाथ, स्वामी चिन्मयानंद और राजेंद्र सिंह उर्फ रघु भाई को इस अस्थाई जेल में 14 दिनों तक रखा गया था. अतुल बताते है कि मुझे और कुछ लोगों को प्रशासन से व्यक्तिगत संबंध के चलते उनसे मुलाकात करने का मौका मिला. अतीत को याद करते हुए अतुल बताते हैं कि उस समय हम लोग इन तीनों नेताओं से मिलकर आए थे. उस दौर में पुलिस को कड़ा पहरा था, मगर हमें पहरे के बीच मिलने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

योगी आदित्यनाथ के गुरु को किया गया नजरबंद

पढ़ें- फिर अनशन पर स्वामी शिवानंद, कहा- मोदी राज में हो रही मां गंगा की दुर्दशा

आज भी राम मंदिर आंदोलन के दौर को सिहर उठते हैं राम भक्त

मसूरी में भी राम मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करते हुए आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. 1990 में राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले राम भक्त डॉ. रमन गोयल और अशोक अग्रवाल उस दौरान शासन और प्रशासन की यातनाओं को याद करते हुए आज भी सिहर जाते हैं. डॉक्टर हरिमोहन गोयल और अशोक अग्रवाल बताते हैं कि 1990 के अक्टूबर महीने में उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह के शासन में पूरे प्रदेश में राम भक्ति की लहर थी. आयोध्य में राम शिला पूजन हो चुका था. मसूरी से भी हजारों लोगों ने शिलापूजन में भाग लिया था. 9 नवम्बर को अयोध्या में कारसेवा का आह्वान हुआ था. दीपावली के पहले से ही मुलायम सिंह ने हिन्दुओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था.

पढ़ें- कालाढूंगी: बारिश में बहा धापला गांव का संपर्क मार्ग, ग्रामीण परेशान

तब बड़े पैमाने पर कारसेवकों की गिरफ्तारियां शुरू हो गई थी. मसूरी में मुझे तथा मेरे साथ खेम चंद गोयल उस समय के नगर संघचालक, रतन लाल, हरी राम नंदा, त्रिभुवन मित्तल तथा नेम सिंह यादव को भी पुलिस गिरफ्तार करके पहले देहरादून और उसके बाद नई टिहरी की जेल ले गई. जहां लगभग 4 दिन बाद जमानत पर उन्हें छोड़ा गया. वर्ष 1992 में राम ज्योति यात्रा निकली गयी. परन्तु मसूरी में पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके बाद वरिष्ठ नेता राधेश्याम के नेतृत्व में मसूरी के हजारों लोग बाटा घाट पहुंचे. उस दिन मसूरी में राजनीतिक पार्टियो की सीमाएं टूट गयी. सारा हिन्दू समाज एक होकर विशाल ‘राम ज्योति’ यात्रा में सम्मिलित हुआ. परिणाम स्वरूप मसूरी से बहुत से एक ही समुदाय के लोग अपनी दुकानें बंद करके चले गए. हालांकि ‘राम ज्योति’ यात्रा में किसी समुदाय के विरुद्ध नारे नहीं लगे थे.

पढ़ें- राम मंदिर आंदोलन में शामिल हुए थे सीएम त्रिवेंद्र, भेष बदलकर गए थे अयोध्या


साल 1992 में उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे, सरकार को बर्खास्त कर दिया गया. फिर से गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया. इस बार पुलिस के मसूरी से राधेश्याम तायल और हरिमोहन को गिरफ्तार किया. कालांतर में अब राम मंदिर के आंदोलन में अहम आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले संसार से विदा हो चुके हैं. आज राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही दुनिया से विदा ले चुकी इन आत्माओं को जरूर शांति मिलेगी.

देहरादून/मसूरी/रामनगर: आज से देश में एक नये युग की शुरूआत हो गई है. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया. भले ही भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बनाने जा रहा हो. लेकिन भगवान श्रीराम का देवभूमि उत्तराखंड से भी गहरा नाता रहा है. चाहे वो राम मंदिर आंदोलन की बात हो या फिर भगवान श्रीराम से जुड़े ऐतिहासिक महत्व की, उत्तराखंड हर तरह से श्रीराम से जुड़ा हुआ है. पौराणिक मान्यता की करें तो देवप्रयाग में भागीरथी और अलंकनंदा के संगम तट यानि देवप्रयाग में भव्य रघुनाथ मंदिर में भगवान राम का वास माना जाता है.

देवप्रयाग का है एतिहासिक और पौराणिक महत्व

देवप्रयाग के समीप बना रघुनाथ राम मंदिर इस बात का प्रयत्क्ष प्रमाण है कि भगवान राम मां गंगा के उदगम स्थल देवप्रयाग पहुंचे थे. ऐसी भी मान्यता है कि यहां उन्होंने ब्रह्म हत्या से दोष का निवारण चाहते हुए इस क्षेत्र में सालों तक घोर तप भी किया था. यही वजह है कि दक्षिण भारत के साधु संत तक इस मंदिर में भगवान श्रीराम का जप करते हैं. तपोभूमि और देवों की धरती कही जाने वाली देवभूमि उत्तराखंड के देवप्रयाग में भगवान श्री राम के श्री रघुनाथ मंदिर में भगवान राम की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री राम ने देवप्रयाग में एक रात विश्राम किया था. धर्माचार्य सुभाष जोशी बताते हैं कि उत्तराखंड में देवताओं का वास है, श्रीराम प्रसंग के बारे में वे बताते हैं कि पौराणिक रघुनाथ मंदिर में भगवान विष्णु राम के रूप में विराजते हैं.

देवप्रयाग का है एतिहासिक और पौराणिक महत्व

पढ़ें-डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने पकड़ लिया मगरमच्छ

भगवान राम का अलैकिक है रूप

वे बताते हैं कि 'स्कंद पुराण' के केदारखंड में उल्लेख है कि त्रेता युग में ब्रह्महत्या के दोष से मुक्ति के लिए श्रीराम ने देवप्रयाग में तप किया और विश्वेश्वर शिवलिंगम की स्थापना की. इसलिए यहां रघुनाथ मंदिर की स्थापना हुई. यहां श्रीराम के रूप में भगवान विष्णु की पूजा होती है. रघुनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्याम पाषाण निर्मित छह फीट ऊंची चतुर्भुज मूर्ति विराजमान है, लेकिन पूजा करते हुए मूर्ति की दो बाहों को ढंक दिया जाता है. यह अलौकिक मंदिर अन्य मंदिरों की तरह किसी चट्टान या दीवार पर टिका न होकर गर्भगृह के केंद्र में स्थित है. परिसर के परिक्रमा पथ पर शंकराचार्य, गरुड़, हनुमान, अन्नपूर्णा व भगवान शिव के छोटे-छोटे मंदिर हैं. परिसर में राजस्थानी शैली की एक छतरी भी है, जहां समारोह के दौरान प्रार्थना की जाती है.

राम मंदिर आंदोलनों की भूमि रही है उत्तराखंड

वहीं बात अगर रामनगर की करें तो यहां से भी राम जन्म भूमि के आंदोलन की एक कड़ी जुड़ी है. जिसका संबंध विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से है. मंदिर आंदोलन के दौर में 3 बड़े नेताओं को कॉर्बेट के बिजरानी जोन में बनाई गई अस्थाई जेल में कैद किया गया था. रामनगर के व्यवसायी अतुल मेहरोत्रा बताते है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर बिजरानी गेस्ट हाउस को अस्थाई जेल बनाया गया था. मुख्यमंत्री के आदेश थे कि जिन तीन लोगों को यहां भेजा जा रहा है, उन्हें जनता से दूर रखा जाय.

राम मंदिर आंदोलनों की भूमि रही है उत्तराखंड

पढ़ें- मसूरी विधायक का राहुल गांधी पर विवादित बयान, जमकर साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ के गुरु को किया गया नजरबंद

महंत अवैद्यनाथ, स्वामी चिन्मयानंद और राजेंद्र सिंह उर्फ रघु भाई को इस अस्थाई जेल में 14 दिनों तक रखा गया था. अतुल बताते है कि मुझे और कुछ लोगों को प्रशासन से व्यक्तिगत संबंध के चलते उनसे मुलाकात करने का मौका मिला. अतीत को याद करते हुए अतुल बताते हैं कि उस समय हम लोग इन तीनों नेताओं से मिलकर आए थे. उस दौर में पुलिस को कड़ा पहरा था, मगर हमें पहरे के बीच मिलने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

योगी आदित्यनाथ के गुरु को किया गया नजरबंद

पढ़ें- फिर अनशन पर स्वामी शिवानंद, कहा- मोदी राज में हो रही मां गंगा की दुर्दशा

आज भी राम मंदिर आंदोलन के दौर को सिहर उठते हैं राम भक्त

मसूरी में भी राम मंदिर आंदोलन के दिनों को याद करते हुए आज भी लोगों की आंखें नम हो जाती हैं. 1990 में राम मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले राम भक्त डॉ. रमन गोयल और अशोक अग्रवाल उस दौरान शासन और प्रशासन की यातनाओं को याद करते हुए आज भी सिहर जाते हैं. डॉक्टर हरिमोहन गोयल और अशोक अग्रवाल बताते हैं कि 1990 के अक्टूबर महीने में उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह के शासन में पूरे प्रदेश में राम भक्ति की लहर थी. आयोध्य में राम शिला पूजन हो चुका था. मसूरी से भी हजारों लोगों ने शिलापूजन में भाग लिया था. 9 नवम्बर को अयोध्या में कारसेवा का आह्वान हुआ था. दीपावली के पहले से ही मुलायम सिंह ने हिन्दुओं को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया था.

पढ़ें- कालाढूंगी: बारिश में बहा धापला गांव का संपर्क मार्ग, ग्रामीण परेशान

तब बड़े पैमाने पर कारसेवकों की गिरफ्तारियां शुरू हो गई थी. मसूरी में मुझे तथा मेरे साथ खेम चंद गोयल उस समय के नगर संघचालक, रतन लाल, हरी राम नंदा, त्रिभुवन मित्तल तथा नेम सिंह यादव को भी पुलिस गिरफ्तार करके पहले देहरादून और उसके बाद नई टिहरी की जेल ले गई. जहां लगभग 4 दिन बाद जमानत पर उन्हें छोड़ा गया. वर्ष 1992 में राम ज्योति यात्रा निकली गयी. परन्तु मसूरी में पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. जिसके बाद वरिष्ठ नेता राधेश्याम के नेतृत्व में मसूरी के हजारों लोग बाटा घाट पहुंचे. उस दिन मसूरी में राजनीतिक पार्टियो की सीमाएं टूट गयी. सारा हिन्दू समाज एक होकर विशाल ‘राम ज्योति’ यात्रा में सम्मिलित हुआ. परिणाम स्वरूप मसूरी से बहुत से एक ही समुदाय के लोग अपनी दुकानें बंद करके चले गए. हालांकि ‘राम ज्योति’ यात्रा में किसी समुदाय के विरुद्ध नारे नहीं लगे थे.

पढ़ें- राम मंदिर आंदोलन में शामिल हुए थे सीएम त्रिवेंद्र, भेष बदलकर गए थे अयोध्या


साल 1992 में उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे, सरकार को बर्खास्त कर दिया गया. फिर से गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया. इस बार पुलिस के मसूरी से राधेश्याम तायल और हरिमोहन को गिरफ्तार किया. कालांतर में अब राम मंदिर के आंदोलन में अहम आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले संसार से विदा हो चुके हैं. आज राम मंदिर भूमि पूजन के साथ ही दुनिया से विदा ले चुकी इन आत्माओं को जरूर शांति मिलेगी.

Last Updated : Aug 5, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.