ETV Bharat / state

UKSSSC Paper Leak: फिर से सड़कों पर उतरेंगे युवा, बेरोजगार संघ ने किया सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान

3 मार्च शुक्रवार से उत्तराखंड बेरोजगार संघ सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने जा रहा है. उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा जब तक प्रशासन से आंदोलन के लिए कोई स्थान नहीं मिलता जाता, तब तक एकता विहार में युवा सत्याग्रह आंदोलन जारी रखेंगे. साथ ही उन्होंने भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई जांच की मांग की.

Etv Bharat
रोजगार संघ ने किया सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Mar 2, 2023, 7:29 PM IST

सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान

देहरादून: एक बार फिर बेरोजगार युवाओं ने शुक्रवार से देहरादून में सत्याग्रह आंदोलन चलाने का ऐलान किया है. इन युवाओं की मांग भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच कराने की है. गौरतलब है कि पेपर लीक और भर्ती घोटाले के खिलाफ पिछले दिनों देहरादून की सड़कों पर हजारों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. ऐसे में इस बार शासन-प्रशासन के साथ ही इंटेलिजेंस भी ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रही है. बेरोजगार युवाओं के आंदोलन रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एक बार फिर लामबंद हो गए हैं. आज गांधी पार्क में सत्याग्रह करने पहुंचे बॉबी पंवार को पुलिस ने धरना देने से रोक दिया. साथ ही गांधी पार्क में धरने प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगा दिया. बॉबी पंवार ने कहा हम गांधीवादी तरीके से वाह गांधी पार्क में सत्याग्रह करना चाह रहे थे, लेकिन शासन-प्रशासन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में आंदोलन की आजादी के अधिकारों की धज्जियां उड़ाई है. प्रशासन ने गांधी पार्क के बाहर गेट के दोनों ओर धरने प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र का बैनर लगा दिया है. हम लोगों को सत्याग्रह करने से रोका जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन ने धरना प्रदर्शनों को लेकर दोहरी नीति अपनाई है. जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा पोषित संगठनों के लिए अलग नियम कानून और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के लिए अलग कानून है. तभी को बेरोजगार संघ को शांतिपूर्ण प्रदर्शन से रोका जा रहा है. सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर बेरोजगारों की आवाज को नहीं दबा सकती. जब तक बेरोजगारों की मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना स्थल के लिए उचित स्थान न मिलने तक कल एकता विहार देहरादून में आंदोलन किया जाएगा.

गौरतलब है कि देहरादून में बेरोजगार युवाओं का ऐसा आंदोलन शायद ही पहले कभी किसी ने देखा होगा, जैसा फरवरी महीने में हुआ था. स्थिति यह रही कि सरकार भी भारी दबाव में दिखाई दी. युवाओं के इस आंदोलन से सत्ता हिलती हुई दिखाई दी. बमुश्किल सरकार ने इस आंदोलन को खत्म करवाया, लेकिन एक बार फिर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अब सत्याग्रह आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Dhami Cabinet Decision: सोलर पॉलिसी को मंजूरी, सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सब कमेटी गठित

बता दें कि फरवरी माह में देहरादून में हुए बेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस लाठीचार्ज की भी तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया. इस मामले में बॉबी पंवार ने एक बार फिर भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही सत्याग्रह आंदोलन में उतरने का ऐलान कर दिया है. बेरोजगार संघ के ऐलान के बाद प्रशासन ने भी गांधी पार्क और उसके आसपास के क्षेत्रों में धरना प्रतिबंधित क्षेत्र के पोस्टर लगा दिए हैं. ऐसे में अब बेरोजगार संघ ने एकता विहार में आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए धरना देने का ऐलान कर दिया है.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ का मानना है कि जब तक प्रशासन की तरफ से कोई स्थान आंदोलन के लिए नहीं मिल जाता, तब तक एकता विहार में ही युवा आंदोलन करेंगे. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा शासन और प्रशासन युवाओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं और दोहरी नीति के तहत कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन जब तक सरकार सीबीआई जांच के आदेश नहीं देती है, तब तक युवाओं का आंदोलन जारी रहेगा.

सत्याग्रह आंदोलन का ऐलान

देहरादून: एक बार फिर बेरोजगार युवाओं ने शुक्रवार से देहरादून में सत्याग्रह आंदोलन चलाने का ऐलान किया है. इन युवाओं की मांग भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच कराने की है. गौरतलब है कि पेपर लीक और भर्ती घोटाले के खिलाफ पिछले दिनों देहरादून की सड़कों पर हजारों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शन उग्र हो गया, जिसकी वजह से पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. ऐसे में इस बार शासन-प्रशासन के साथ ही इंटेलिजेंस भी ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रही है. बेरोजगार युवाओं के आंदोलन रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार एक बार फिर लामबंद हो गए हैं. आज गांधी पार्क में सत्याग्रह करने पहुंचे बॉबी पंवार को पुलिस ने धरना देने से रोक दिया. साथ ही गांधी पार्क में धरने प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र का पोस्टर लगा दिया. बॉबी पंवार ने कहा हम गांधीवादी तरीके से वाह गांधी पार्क में सत्याग्रह करना चाह रहे थे, लेकिन शासन-प्रशासन ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में आंदोलन की आजादी के अधिकारों की धज्जियां उड़ाई है. प्रशासन ने गांधी पार्क के बाहर गेट के दोनों ओर धरने प्रदर्शन प्रतिबंधित क्षेत्र का बैनर लगा दिया है. हम लोगों को सत्याग्रह करने से रोका जा रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन ने धरना प्रदर्शनों को लेकर दोहरी नीति अपनाई है. जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा पोषित संगठनों के लिए अलग नियम कानून और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के लिए अलग कानून है. तभी को बेरोजगार संघ को शांतिपूर्ण प्रदर्शन से रोका जा रहा है. सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर बेरोजगारों की आवाज को नहीं दबा सकती. जब तक बेरोजगारों की मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना स्थल के लिए उचित स्थान न मिलने तक कल एकता विहार देहरादून में आंदोलन किया जाएगा.

गौरतलब है कि देहरादून में बेरोजगार युवाओं का ऐसा आंदोलन शायद ही पहले कभी किसी ने देखा होगा, जैसा फरवरी महीने में हुआ था. स्थिति यह रही कि सरकार भी भारी दबाव में दिखाई दी. युवाओं के इस आंदोलन से सत्ता हिलती हुई दिखाई दी. बमुश्किल सरकार ने इस आंदोलन को खत्म करवाया, लेकिन एक बार फिर बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अब सत्याग्रह आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Dhami Cabinet Decision: सोलर पॉलिसी को मंजूरी, सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सब कमेटी गठित

बता दें कि फरवरी माह में देहरादून में हुए बेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस लाठीचार्ज की भी तस्वीरों ने सभी को चौंका दिया. इस मामले में बॉबी पंवार ने एक बार फिर भर्ती प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही सत्याग्रह आंदोलन में उतरने का ऐलान कर दिया है. बेरोजगार संघ के ऐलान के बाद प्रशासन ने भी गांधी पार्क और उसके आसपास के क्षेत्रों में धरना प्रतिबंधित क्षेत्र के पोस्टर लगा दिए हैं. ऐसे में अब बेरोजगार संघ ने एकता विहार में आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए धरना देने का ऐलान कर दिया है.

उत्तराखंड बेरोजगार संघ का मानना है कि जब तक प्रशासन की तरफ से कोई स्थान आंदोलन के लिए नहीं मिल जाता, तब तक एकता विहार में ही युवा आंदोलन करेंगे. बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा शासन और प्रशासन युवाओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं और दोहरी नीति के तहत कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन जब तक सरकार सीबीआई जांच के आदेश नहीं देती है, तब तक युवाओं का आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Mar 2, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.