देहरादून: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को सुविधा और सुरक्षित यातायात मुहैया कराने को लेकर इस बार परिवहन विभाग अभी से जुट गया है. चारधाम यात्रा में परिवहन व्यवस्था की तैयारियों को लेकर परिवहन विभाग अभी से आंकलन में जुट गया है. साथ ही ट्रांसपोर्टरों से डाटा और फीड बैक लिया जा रहा है. वही, इस बार चारधाम यात्रा में कमर्शियल 10 सीटर वाहनों को ग्रीन कार्ड के लिए आरटीओ नहीं आना होगा. बल्कि इस बार 10 सीटर वाहनों को ग्रीन ऑनलाइन मिल जाएगा.
बता दे की चारधाम में यात्रियों को ले जाने वाले कमर्शियल वाहन करीब 70 प्रतिशत है. इस सुविधा को शुरू करने के बाद जहां परिवहन विभाग का समय बचेगा. वही, वाहन चालक का भी समय बचेगा और यात्रियों को इंतजार नहीं करना होगा. अप्रैल के तीसरे हफ्ते से पूरे प्रदेश में वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड बनने शुरू बनने शुरू हो जाएंगे और यात्रा मार्ग पर परिवहन विभाग के चेक पोस्ट अप्रैल के तीसरे हफ्ते से शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- दो से ज्यादा बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन!
परिवहन विभाग द्वारा पहली बार यात्रा पर जाने वाले चालकों का आइडीटीआर में प्रशिक्षण कराया जाएगा. साथ ही यात्रियों को अनाधिकृत वाहनों से यात्रा करने से रोकने के लिए हरिद्वार से ही बैनर पोस्टर के जरिए जागरूक किया जाएगा. यात्रा में सिर्फ परिवहन विभाग से ही अधिकृत ट्रेवल एजेंट के जरिए बुकिंग होगी.
आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि चारधाम यात्रा खुलने की तिथि लगभग निर्धारित हो गई है. उसी के अनुसार हम अपना प्लान कर रहे हैं. हम यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथियों से एक सप्ताह पहले अपनी चेक पोस्ट स्थापित कर लेंगे. ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की गई है. जिसमें हमने ट्रांसपोर्टरों से डाटा और फीडबैक भी ले लिया है. जिससे यात्रा के दौरान वाहनों की कमी ना आए.
उन्होंने कहा कि 10 सीट तक की गाड़ियों के ग्रीन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन फीस भी जमा होगी. उसके बाद आवेदक को ऑनलाइन ही ग्रीन कार्ड प्राप्त हो जाएगा. 10 सीट से ऊपर वाली गाड़ियां ऑनलाइन फीस जमा करेंगे, लेकिन फिटनेस के लिए उनको कार्यालय में आना होगा.