देहरादून: अनलॉक-1 के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम सीमित रूटों पर अपनी बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है. परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में बसों के संचालन के साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर भी मुहर लगी है. उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि बोर्ड बैठक में उत्तराखंड परिवहन निगम ने 25 जून से सीमित रूटों पर अपने बसों का संचालन शुरू करने का फैसला लिया है.
पहले चरण में प्रदेश के अंदर ही 50 बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. जिसमें देहरादून ऋषिकेश, मसूरी, हल्द्वानी और नैनीताल के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इस दौरान जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा. उस हिसाब से निगम अपनी अन्य बसों का संचालन भी शुरू करेगा.
ये भी पढ़ें: चीनी ऐप के जरिए हो सकता है साइबर अटैक, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें
बैठक में उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने के साथ ही हरिद्वार बाईपास रोड पर स्मार्ट सिटी के लिए परिवहन निगम की जमीन के बदले आईएसबीटी बस अड्डा परिवहन निगम को देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है. हरिद्वार बाईपास रोड पर स्मार्ट सिटी के लिए परिवहन निगम की जमीन के बदले आईएसबीटी बस अड्डा परिवहन को देने के प्रस्ताव के तहत अगर बात नहीं बनी तो आइएसबीटी देहरादून की जमीन निगम को दी जाएगी.