ETV Bharat / state

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मई से मिलेगा तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता

उत्तराखंड परिवहन निगम प्रबंधन ने महंगाई भत्ता बढा़ने का आदेश जारी कर दिया है. उत्तराखंड रोडवेज के 2,800 स्थाई कर्मचारियों की तीन प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते से लाभ मई 2022 से मिलेगा.

उत्तराखंड रोडवेज
उत्तराखंड रोडवेज
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम (उत्तराखंड रोडवेज) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. प्रबंधन ने तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है. बढ़ाया गया अतिरिक्त महंगाई भत्ता बीते 1 मई 2022 से लागू होगा. महंगाई भत्ते का उत्तराखंड रोडवेज के 2,800 स्थाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

इस शासनादेश के बाद उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को 28 फीसदी की जगह 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इसको लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय प्रशासन महाप्रबंधक श्याम सिंह राणा ने गुरुवार को आदेश जारी किए.
पढ़ें- अफगानिस्तान का भूकंप हिमालयी राज्यों के लिए बड़ी चेतावनी, उत्तराखंड में 200 साल से जमा है असीमित ऊर्जा

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जुलाई 2021 से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर देने का आदेश दिया था. सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद भी उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया था. उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी भी काफी समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इसको लेकर वे आंदोलनरत थे. हालांकि, गुरुवार को उत्तराखंड परिवहन निगम ने राहत देते हुए 2800 स्थाई कर्मचारियों का तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया. जो मई 2022 से लागू होगा.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम (उत्तराखंड रोडवेज) के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. प्रबंधन ने तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी किया है. बढ़ाया गया अतिरिक्त महंगाई भत्ता बीते 1 मई 2022 से लागू होगा. महंगाई भत्ते का उत्तराखंड रोडवेज के 2,800 स्थाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.

इस शासनादेश के बाद उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को 28 फीसदी की जगह 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. इसको लेकर उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय प्रशासन महाप्रबंधक श्याम सिंह राणा ने गुरुवार को आदेश जारी किए.
पढ़ें- अफगानिस्तान का भूकंप हिमालयी राज्यों के लिए बड़ी चेतावनी, उत्तराखंड में 200 साल से जमा है असीमित ऊर्जा

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जुलाई 2021 से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बढ़ाकर देने का आदेश दिया था. सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद भी उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया था. उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारी भी काफी समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इसको लेकर वे आंदोलनरत थे. हालांकि, गुरुवार को उत्तराखंड परिवहन निगम ने राहत देते हुए 2800 स्थाई कर्मचारियों का तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया. जो मई 2022 से लागू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.