देहरादूनः परेड ग्राउंड में लगे नेशनल हैंडलूम एक्सपो में उत्तराखंड के पांरपरिक उत्पादों और व्यंजनों की काफी डिमांड देखने को मिल रही है. एक्सपो में प्रदेश के करीब 50 हथकरघा उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं. जहां पर हाथों से तैयार किए गए ऊन और कंडाली और भीमल से बने कपड़ों के स्टाल्स शामिल हैं. जिसकी लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. वहीं, एक्सपो में पहाड़ी व्यंजनों का भी लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
बता दें कि देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद की ओर से नेशनल हैंडलूम एक्सपो लगाई गई है. यह आगामी 12 जनवरी तक चलेगा. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के हथकरघा से जुड़े करीब 160 स्टॉल्स लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र सरकार बनाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां: 'महिलाओं की आत्महत्या की सरकार होगी जिम्मेदार'
इस एक्सपो में उत्तराखंड के उत्पादों में हर्षिल के ऊन और कंडाली से बने गर्म कपड़े खूब बिक रहे हैं. हालांकि, हाथों से तैयार करने की वजह से इनकी कीमत ज्यादा है. फिर भी लोग खरीददारी करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. इन उत्पादों की कीमत 500 से शुरू हो कर 2000 रुपये तक है.
वहीं, एक्सपो में उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पैदा होने वाले फलों, दालों जैसे गहथ, भट्ट, कुलथ के भी स्टॉल्स लगाए गए हैं. जिसे लोग खरीद रहे हैं. इन स्टॉलों में यह दालें 200 प्रति किलो की दर पर बेची जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी, थल-मुनस्यारी मार्ग पर यातायात बाधित
साथ ही इस एक्सपो में तरह-तरह के पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जा रहे हैं. स्थानीय व्यापारी ऋतु ने बताया कि उनके स्टॉल में वे महज 120 रुपये में पहाड़ी व्यंजनों की थाली परोस रही हैं. जिसका स्वाद लोगों को खूब भा रहा है.