ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

DGP ने अफवाहों पर लगाया विराम, तय तिथि पर ही होगी पुलिस रैंकर परीक्षा. कॉफर डैम निर्माण से बैराज गेट को खतरा, UJVNL मुख्यालय ने मांगी जांच रिपोर्ट. बाबा केदारधाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर. 25 नेशनल पार्कों की सूची में जिम कॉर्बेट ने पाया दूसरा स्थान. एक क्लिक में पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:01 PM IST

1- कॉफर डैम निर्माण से बैराज गेट को खतरा, UJVNL मुख्यालय ने मांगी जांच रिपोर्ट

उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) वर्ल्ड बैंक की मदद से ऋषिकेश में तकरीबन 70 लाख रुपए से कॉफर डैम का निर्माण कर रहा है.

2- आपदा पीड़ितों से मिले बंशीधर भगत, अपना एक माह का वेतन देंगे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आपदाग्रस्त चमोली के तपोवन और रैणी गांव पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया.

2- लापता जगदीश की वापसी की उम्मीद में मां और बहन

चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोग लापता हैं. अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए लोग घटनास्थल पहुंच रहे हैं.

4- DGP ने अफवाहों पर लगाया विराम, तय तिथि पर ही होगी पुलिस रैंकर परीक्षा

उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग-अलग शाखाओं में 996 पद रिक्त चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और दरोगा के प्रमोशन के लिए रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा अपनी तय तिथि के अनुसार 21 फरवरी 2021 को आयोजित होगी.

5- बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, चोपता का खूबसूरत नजारा देखने पहुंचे सैलानी

केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद इस समय दो फीट तक बर्फ जमी हुई है. चारों ओर दूर तक एक बार फिर से बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

6- ऋषिकेश वासियों को जल्द मिलेगा 16 घंटे पानी, कृषि मंत्री ने की योजना की समीक्षा

मुनि की रेती नगरपालिका के ढालवाला क्षेत्र में वर्ल्ड बैंक की सहायता से बन रही जल संस्थान की पेयजल योजना की कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने समीक्षा की.

7- खुशखबरी: 25 नेशनल पार्कों की सूची में जिम कॉर्बेट ने पाया दूसरा स्थान

अमेरिका के ट्रिप एडवाइजर के सर्वे में 25 नेशनल पार्कों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने दूसरा स्थान पाया है. पहले नंबर पर तंजानिया के नेशनल पार्क ने जगह बनाई है.

8- मसूरीः इनर व्हील क्लब ने दो गरीब लड़कियों की शादी में भेंट किया शगुन

कुलड़ी स्थित एक होटल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब मसूरी से जुड़े लोगों ने जौनपुर विकासखंड की दो लड़कियों की शादी का सामान उपलब्ध कराया.

9- लक्सर: अवैध खनन में लगी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

क्षेत्र में पुलिस लगातार अवैध खनन को लेकर छापामारी की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने बाणगंगा गंगदासपुर से अवैध खनन में लगी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज की हैं.

10- उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा संकट! हिमालय में दफन प्लूटोनियम पर चिंता बढ़ी

चमोली जिले के जोशीमठ में आई जल प्रलय से हर कोई स्तब्ध है. इस आपदा ने 2013 में आई केदारनाथ आपदा के जख्मों को हरा कर दिया है.

1- कॉफर डैम निर्माण से बैराज गेट को खतरा, UJVNL मुख्यालय ने मांगी जांच रिपोर्ट

उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) वर्ल्ड बैंक की मदद से ऋषिकेश में तकरीबन 70 लाख रुपए से कॉफर डैम का निर्माण कर रहा है.

2- आपदा पीड़ितों से मिले बंशीधर भगत, अपना एक माह का वेतन देंगे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आपदाग्रस्त चमोली के तपोवन और रैणी गांव पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया.

2- लापता जगदीश की वापसी की उम्मीद में मां और बहन

चमोली जनपद में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोग लापता हैं. अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए लोग घटनास्थल पहुंच रहे हैं.

4- DGP ने अफवाहों पर लगाया विराम, तय तिथि पर ही होगी पुलिस रैंकर परीक्षा

उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग-अलग शाखाओं में 996 पद रिक्त चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और दरोगा के प्रमोशन के लिए रैंकर्स प्रमोशन परीक्षा अपनी तय तिथि के अनुसार 21 फरवरी 2021 को आयोजित होगी.

5- बाबा केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, चोपता का खूबसूरत नजारा देखने पहुंचे सैलानी

केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद इस समय दो फीट तक बर्फ जमी हुई है. चारों ओर दूर तक एक बार फिर से बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

6- ऋषिकेश वासियों को जल्द मिलेगा 16 घंटे पानी, कृषि मंत्री ने की योजना की समीक्षा

मुनि की रेती नगरपालिका के ढालवाला क्षेत्र में वर्ल्ड बैंक की सहायता से बन रही जल संस्थान की पेयजल योजना की कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने समीक्षा की.

7- खुशखबरी: 25 नेशनल पार्कों की सूची में जिम कॉर्बेट ने पाया दूसरा स्थान

अमेरिका के ट्रिप एडवाइजर के सर्वे में 25 नेशनल पार्कों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने दूसरा स्थान पाया है. पहले नंबर पर तंजानिया के नेशनल पार्क ने जगह बनाई है.

8- मसूरीः इनर व्हील क्लब ने दो गरीब लड़कियों की शादी में भेंट किया शगुन

कुलड़ी स्थित एक होटल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब मसूरी से जुड़े लोगों ने जौनपुर विकासखंड की दो लड़कियों की शादी का सामान उपलब्ध कराया.

9- लक्सर: अवैध खनन में लगी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

क्षेत्र में पुलिस लगातार अवैध खनन को लेकर छापामारी की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने बाणगंगा गंगदासपुर से अवैध खनन में लगी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज की हैं.

10- उत्तराखंड में एक बार फिर बड़ा संकट! हिमालय में दफन प्लूटोनियम पर चिंता बढ़ी

चमोली जिले के जोशीमठ में आई जल प्रलय से हर कोई स्तब्ध है. इस आपदा ने 2013 में आई केदारनाथ आपदा के जख्मों को हरा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.