1- उत्तराखंड में बादलफाड़ मुसीबत, सड़क से लेकर कस्बे तक डूबे, कहीं मकान ढहे तो कहीं गाड़ियां बहीं
उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एसडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वहीं, सीएम धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को देहरादून सहित गढ़वाल संभाग में भारी बारिश के बाद हुई तबाही को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है.
2- बादल फटने के बाद बुलडोजर पर आपदाग्रस्त क्षेत्र पहुंचे CM धामी, सेना से भी मदद ले सकती है सरकार
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. बीते दिन से हो रही बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देहरादून के मालदेवता में बादल फटा है. आपदा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुलडोजर पर बैठकर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को दौरा किया.
3- तमसा नदी के वेग आगे लोहे का पुल भी नहीं टिका, टपकेश्वर मंदिर को भी हुआ भारी नुकसान
देहरादून में कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर से लगकर बहने वाली तमसा नदी भारी बारिश से उफान पर है. पानी के तेज बहाव के चलते रात 4:30 बजे टपकेश्वर में तमसा नदी के उस पार मौजूद संतोषी माता मंदिर में जाने वाला लोहे का पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बह गया.
4- जौलीग्रांट एयरपोर्ट पानी में डूबा, एम्स ऋषिकेश का इमरजेंसी वार्ड भी हुआ लबालब
भारी बारिश के बाद पूरा देहरादून जिला पानी पानी हो गया है. रायपुर से लेकर ऋषिकेश तक बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट भी पानी पानी हो रखा है. वहीं ऋषिकेश एम्स का ग्राउंड फ्लोर भी पानी से लबालब है. बादल फटने से माल देवता में कई घरों को नुकसान पहुंचा है.
5- देहरादून में भारी बारिश ने बरपाया कहर, ऐसी हैं तबाही की तस्वीरें, देखें Ground Zero रिपोर्ट
उत्तराखंड में शनिवार को आसमान से आफत बरसी है. प्रदेश भर से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है. देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो से ताजा हालात का जायजा लिया.
6- आखिर क्यों फटते हैं बादल, Cloudburst की घटना के पीछे का कारण भी जानिए
कई लोग बादल फटने के मतलब को लेकर काफी कंफ्यूजन रहते हैं. ऐसे में हम आज आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब देते हैं और बताते हैं कि आखिर बादल फटना क्या होता है. इनका पहाड़ों से क्या संबंध है. ऐसे में हम आज आपके मन में उठ रहे सभी सवालों का जवाब देते हैं और बताते हैं कि आखिर बादल फटना क्या होता है.
7- मूसलाधार बारिश से रौद्र रूप में गंगा, हरिद्वार में खतरे के निशान के पार, ऋषिकेश में भी सैलाब
पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बरसात के चलते अब मैदानी इलाकों में भी गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. इस बार सीजन में पहली बार 2 घंटे के भीतर दो बार गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है. प्रशासन द्वारा गंगा के किनारे रहने वाले लोगों से गंगा किनारे ना जाने की अपील की जा रही है.
8- खन्नानगर गोलीकांड में पुलिस को मिली सफलता, एक इनामी सहित दो गिरफ्तार
हरिद्वार में 12 अगस्त को हुए खन्नानगर गोलीकांड मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है. आज भी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मामले में एक इनामी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि मामले में मुख्य आरोपी लक्की भदौरिया सहित 5 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
9- ठेकेदारों ने अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन, PWD और सिंचाई विभाग के दफ्तर में की तालेबंदी
रॉयल्टी के नियमों में किए बदलावों को लेकर ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. शनिवार को ठेकेदारों ने थराली में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के दफ्तरों में तालाबंदी की. साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.
10- हल्द्वानी में पैंगोलिन के शल्क के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कॉर्बेट में करते थे शिकार
हल्द्वानी में वन विभाग की टीम में प्रतिबंधित वन्यजीव पैंगोलिन के शल्क के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 13 किलो 170 ग्राम पैंगोलिन की खाल बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये आंकी जा रही है.