ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड कांग्रेस को मिली संजीवनी

बाल गुरुकुलम का CM धामी ने किया उद्घाटन, बोले- देवभूमि में भी होंगे G20 के कार्यक्रम. भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा. पंतनगर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी डॉक्टर निलंबित. अंकिता भंडारी मर्डर केस में कल होगी आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई, VIP से खुलेगा राज. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 9:01 PM IST

1- बाल गुरुकुलम का CM धामी ने किया उद्घाटन, बोले- देवभूमि में भी होंगे G20 के कार्यक्रम

रुड़की में सीएम पुष्कर धामी ने बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा संत सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं. इसका उदाहरण स्वामी यतींद्रानंद गिरि द्वारा खोला गया विद्यालय है. धामी ने कहा जी 20 के प्रतिनिधित्व का मौका हमारे देश को मिला है. 2014 से पूर्व भारत की पहचान दब्बू देश के रूप में थी, लेकिन उसके बाद दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली.

2- भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, 'हिमाचल में जीत से प्रदेश कांग्रेस लेगी सबक'

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने हिमाचल जीत पर बयान (Harish Rawat statement on Himachal victory) दिया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड कांग्रेस हिमाचल से सबक जरूर लेगी.

3- 'गड्ढों में हिचकोले खाने पर लोग हमें देते हैं गालियां', खराब सड़कें देख भड़के मंत्री सतपाल

ऊखीमठ में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj in Ukhimath) ने अभियंताओं की जमकर क्लास (Satpal Maharaj got angry with the officials) लगाई. सतपाल महाराज ने सड़कों की हालत पर नाराजगी जताते हुए लोगों के सामने ही अभियंताओं को खरी-खोटी सुनाई.

4- पंतनगर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी डॉक्टर निलंबित

पंतनगर कृषि विवि (Pantnagar Agricultural University) के अस्पताल में छात्रा से छेड़छाड़ (doctor molested girl student in pantnagar) करने वाले डॉक्टर को निलंबित (Doctor suspended for molesting girl student) कर दिया गया है. आरोपी डॉक्टर को कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलिकोट अटैच कर दिया गया है. अब पूरे प्रकरण की जांच विवि की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी द्वारा की जाएगी.

5- हिमाचल फतह से उत्तराखंड कांग्रेस को मिली संजीवनी, निकाय और लोकसभा चुनाव में दिख सकता है असर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का जोश हाई है. हिमाचल चुनाव का रण जीतना उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कांग्रेस को संजीवनी के तौर पर मिला है. ऐसे में उत्तराखंड में आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रक्रिया में उतरने जा रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा के लिए परेशानियां बढ़ सकती है.

6- अंकिता भंडारी मर्डर केसः कल होगी आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई, VIP से खुलेगा राज

अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट पर 12 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुनवाई के बाद कोर्ट नार्को टेस्ट पर फैसला सुनाएगा. नार्को टेस्ट के बाद वीआईपी से राज खुलेगा.

7- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड जोन, ट्रीटमेंट रिपोर्ट तैयार करेंगे NIT के इंजीनियर

एनआईटी उत्तराखंड के इंजीनियर रुद्रप्रयाग और चमोली के नेशनल हाईवे का अध्ययन करेंगे. इसके बाद वे इन सभी का ट्रीटमेंट प्लान बनाकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. जिसे 10 दिनों के भीतर एनएचआईडीसीएल को सौंपा (NIT Engineer will be handed over to NHIDCL) जाएगा. संस्थान ने इसके लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है.

8- रुद्रपुर: कब्र से निकाला गया 8 साल के पारस का शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलेंगे मौत के राज

बहेड़ी गांव (Dead body of Paras in Bahedi village) में पुलिस ने 8 वर्षीय पारस के शव को कब्र (Paras body was taken out from grave) से बाहर निकाला. इस दौरान मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पारस के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम (dead body sent for postmortem) के लिए भेज दिया गया है. बता दें पारस की मां ने हत्या की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने पारस के शव को कब्र से निकालने की परमिशन मांगी थी.

9- नशे की लत के लिए कुमाऊं कमिश्नर के भाई की गाड़ी से की चोरी, दो गिरफ्तार

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) के भाई की कार से सामान चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा (Case of theft of goods from car revealed) कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो चोरों को गिरफ्तार (Police arrested two thieves) किया है. दोनों चोरों को मसूरी जेपी बैंड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों चोर नशे के आदी हैं.

10- अधर में लटका आंगनबाड़ी वर्करों का प्रमोशन, विभागीय लापरवाही बन रहा रोड़ा!

उत्तराखंड में पिछले 10 सालों से आंगनबाड़ी वर्कर अपने प्रमोशन की राह देख रही हैं, लेकिन हर बार विभागीय लापरवाही की वजह से मामला कोर्ट में जाता है और फिर विभाग अगली बार भी कोई ना कोई गलती कर देता है. जिसकी वजह से आंगनबाड़ी वर्करों का मुख्य सेविका के पद पर होने वाला पदोन्नति अधर में लटका हुआ है.

1- बाल गुरुकुलम का CM धामी ने किया उद्घाटन, बोले- देवभूमि में भी होंगे G20 के कार्यक्रम

रुड़की में सीएम पुष्कर धामी ने बाल गुरुकुलम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा संत सदैव समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं. इसका उदाहरण स्वामी यतींद्रानंद गिरि द्वारा खोला गया विद्यालय है. धामी ने कहा जी 20 के प्रतिनिधित्व का मौका हमारे देश को मिला है. 2014 से पूर्व भारत की पहचान दब्बू देश के रूप में थी, लेकिन उसके बाद दुनियाभर में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को नई पहचान मिली.

2- भराड़ीसैंण से भिकियासैंण तक कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, 'हिमाचल में जीत से प्रदेश कांग्रेस लेगी सबक'

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) ने हिमाचल जीत पर बयान (Harish Rawat statement on Himachal victory) दिया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड कांग्रेस हिमाचल से सबक जरूर लेगी.

3- 'गड्ढों में हिचकोले खाने पर लोग हमें देते हैं गालियां', खराब सड़कें देख भड़के मंत्री सतपाल

ऊखीमठ में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj in Ukhimath) ने अभियंताओं की जमकर क्लास (Satpal Maharaj got angry with the officials) लगाई. सतपाल महाराज ने सड़कों की हालत पर नाराजगी जताते हुए लोगों के सामने ही अभियंताओं को खरी-खोटी सुनाई.

4- पंतनगर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, आरोपी डॉक्टर निलंबित

पंतनगर कृषि विवि (Pantnagar Agricultural University) के अस्पताल में छात्रा से छेड़छाड़ (doctor molested girl student in pantnagar) करने वाले डॉक्टर को निलंबित (Doctor suspended for molesting girl student) कर दिया गया है. आरोपी डॉक्टर को कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलिकोट अटैच कर दिया गया है. अब पूरे प्रकरण की जांच विवि की सेक्सुअल हैरेसमेंट एंड जेंडर जस्टिस कमेटी द्वारा की जाएगी.

5- हिमाचल फतह से उत्तराखंड कांग्रेस को मिली संजीवनी, निकाय और लोकसभा चुनाव में दिख सकता है असर

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का जोश हाई है. हिमाचल चुनाव का रण जीतना उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कांग्रेस को संजीवनी के तौर पर मिला है. ऐसे में उत्तराखंड में आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेसी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रक्रिया में उतरने जा रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा के लिए परेशानियां बढ़ सकती है.

6- अंकिता भंडारी मर्डर केसः कल होगी आरोपियों के नार्को टेस्ट पर सुनवाई, VIP से खुलेगा राज

अंकिता भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट पर 12 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुनवाई के बाद कोर्ट नार्को टेस्ट पर फैसला सुनाएगा. नार्को टेस्ट के बाद वीआईपी से राज खुलेगा.

7- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड जोन, ट्रीटमेंट रिपोर्ट तैयार करेंगे NIT के इंजीनियर

एनआईटी उत्तराखंड के इंजीनियर रुद्रप्रयाग और चमोली के नेशनल हाईवे का अध्ययन करेंगे. इसके बाद वे इन सभी का ट्रीटमेंट प्लान बनाकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. जिसे 10 दिनों के भीतर एनएचआईडीसीएल को सौंपा (NIT Engineer will be handed over to NHIDCL) जाएगा. संस्थान ने इसके लिए चार सदस्यीय टीम गठित कर दी है.

8- रुद्रपुर: कब्र से निकाला गया 8 साल के पारस का शव, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलेंगे मौत के राज

बहेड़ी गांव (Dead body of Paras in Bahedi village) में पुलिस ने 8 वर्षीय पारस के शव को कब्र (Paras body was taken out from grave) से बाहर निकाला. इस दौरान मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. पारस के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम (dead body sent for postmortem) के लिए भेज दिया गया है. बता दें पारस की मां ने हत्या की आशंका जताई थी. जिसके बाद पुलिस ने पारस के शव को कब्र से निकालने की परमिशन मांगी थी.

9- नशे की लत के लिए कुमाऊं कमिश्नर के भाई की गाड़ी से की चोरी, दो गिरफ्तार

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon commissioner Deepak Rawat) के भाई की कार से सामान चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा (Case of theft of goods from car revealed) कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो चोरों को गिरफ्तार (Police arrested two thieves) किया है. दोनों चोरों को मसूरी जेपी बैंड से गिरफ्तार किया गया है. दोनों चोर नशे के आदी हैं.

10- अधर में लटका आंगनबाड़ी वर्करों का प्रमोशन, विभागीय लापरवाही बन रहा रोड़ा!

उत्तराखंड में पिछले 10 सालों से आंगनबाड़ी वर्कर अपने प्रमोशन की राह देख रही हैं, लेकिन हर बार विभागीय लापरवाही की वजह से मामला कोर्ट में जाता है और फिर विभाग अगली बार भी कोई ना कोई गलती कर देता है. जिसकी वजह से आंगनबाड़ी वर्करों का मुख्य सेविका के पद पर होने वाला पदोन्नति अधर में लटका हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.