ETV Bharat / state

एक क्लिक में पढ़िए, रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - नदी में गिरीं विधायक रेणु बिष्ट

आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान नदी में गिरीं विधायक रेणु बिष्ट. उत्तराखंड में 156 नए कोरोना संक्रमित मिले. लक्सर के प्रतापपुर में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर चलीं लाठियां. आपदा में राहत और बचाव कार्य को करण माहरा ने बताया नाकाफी. ऋषिकेश से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार. पढ़िए रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 9:01 PM IST

1. आपदा के बाद पहाड़ों की हालत कितनी है खराब, विधायक जी को खुद गिरने पर पता चला, देखें वीडियो

यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण पर निकलीं. इस दौरान उन्हें रास्ते में विकट परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं नदी पार करते समय रेणु बिष्ट गिर गईं. जिन्हें उनके साथ चल रहे अन्य लोगों ने थाम लिया. अपने निरीक्षण के दौरान रेणु बिष्ट ने यमकेश्वर के आपदा प्रभावित अरोली, अमगांव और अमाड़ी कली गांवों में नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों से भी मुलाकात की.

2. उत्तराखंड में मिले 156 नए कोरोना संक्रमित, एक मरीज की मौत, 132 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 156 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 132 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 907 हो गई है. बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

3. लक्सर के प्रतापपुर में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर चलीं लाठियां, कई घायल

लक्सर के प्रतापपुर गांव में विवाद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रतापपुर गांव में मूर्ति विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. प्रतापपुर गांव में बढ़ते विवाद को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

4. दून में उस मैप से हो रही थी पढ़ाई, जिसमें देश की राजधानी थी गायब, पढ़ें पूरी खबर

आपदा प्रभावित मालदेवता क्षेत्र का निरीक्षण करने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची. जहां एक स्कूल में बने शिविर में उन्होंने आपदा प्रभावितों को राहत सामाग्री बांटी. इस दौरान आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी ने स्कूल में बने भारत के गलत नक्शे को लेकर प्राचार्य से कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा नक्शे में देश की राजधानी दिल्ली को ही नहीं दिखाना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है.

5. आपदा में राहत और बचाव कार्य को करण माहरा ने बताया नाकाफी, धामी सरकार को घेरा

आपदा से गढ़वाल के तीन जिलों में आफत आई है. बारिश के कारण आपदा में अब तक पांच लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं, 13 अभी भी लापता. आपदा के बाद तमाम राजनीतिक दलों के लोग ग्राउंड जीरो पर जाकर हालातों का जायजा भी ले रहे हैं. वहीं, अब विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

6. ऋषिकेश से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, फर्जी कागजात से बनवाया था भारतीय पासपोर्ट

उत्तराखंड के ऋषिकेश से पुलिस ने बांग्लादेश की महिला का गिरफ्तार किया है. महिला के पास से भारत की पासपोर्ट भी मिला है, जो उनसे फर्जी दस्तावेजों के जरिए बनवाया था. महिला का पति दुबई में नौकरी करता है. देहरादून जिले में बांग्लादेशी महिला का भारतीय पासपोर्ट बनवाकर रहने का पहला मामला प्रकाश में आया है.

7. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से मांगे पैसे, जांच में जुटी पुलिस

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम पर फर्जी कॉल कर पैसे मांगने का मामला सामने आया. मामले में मंत्री के पीआरओ ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

8. रुड़की में वृद्धा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मंगलौर के तांसीपुर गांव में एक वृद्ध महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला अपने बेटी की साथ रहती थी. घटना के वक्त उसकी बेटी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

9. सरखेत में चार दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी, तीन और शव बरामद, दो अभी भी लापता

20 अगस्त को टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मालदेवता के समीप सर्किट में बादल फटने की घटना हुई थी. पिछले चार दिनों से आपादग्रस्त क्षेत्रों में सर्च और रेस्क्यब अभियान चलाया जा रहा है. आज सरखेत में सर्च अभियान के दौरान तीन और लोगों का शव मिला है. जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं.

10. स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जब लोग तोड़ रहे थे दम, तब हाकम की मां को मिला था स्पेशल चॉपर

UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत के हाथों पर हथकड़ियां कस चुकी है. इससे पहले हाकम सिंह का इतना रसूख और पहुंच थी कि एक फोन पर प्रशासन भी नतमस्तक हो जाता था. ऐसा हम नहीं वायरल हो रहे पत्र से खुलासा हो रहा है. हाकम की सरकार में इतनी पकड़ थी कि मां के इलाज के लिए प्रशासन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवाता था. जबकि, आज भी गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने से दम तोड़ रही हैं.

1. आपदा के बाद पहाड़ों की हालत कितनी है खराब, विधायक जी को खुद गिरने पर पता चला, देखें वीडियो

यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण पर निकलीं. इस दौरान उन्हें रास्ते में विकट परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं नदी पार करते समय रेणु बिष्ट गिर गईं. जिन्हें उनके साथ चल रहे अन्य लोगों ने थाम लिया. अपने निरीक्षण के दौरान रेणु बिष्ट ने यमकेश्वर के आपदा प्रभावित अरोली, अमगांव और अमाड़ी कली गांवों में नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों से भी मुलाकात की.

2. उत्तराखंड में मिले 156 नए कोरोना संक्रमित, एक मरीज की मौत, 132 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 156 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 132 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 907 हो गई है. बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.

3. लक्सर के प्रतापपुर में बाबा साहेब की मूर्ति को लेकर चलीं लाठियां, कई घायल

लक्सर के प्रतापपुर गांव में विवाद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रतापपुर गांव में मूर्ति विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. प्रतापपुर गांव में बढ़ते विवाद को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

4. दून में उस मैप से हो रही थी पढ़ाई, जिसमें देश की राजधानी थी गायब, पढ़ें पूरी खबर

आपदा प्रभावित मालदेवता क्षेत्र का निरीक्षण करने उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम पहुंची. जहां एक स्कूल में बने शिविर में उन्होंने आपदा प्रभावितों को राहत सामाग्री बांटी. इस दौरान आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी ने स्कूल में बने भारत के गलत नक्शे को लेकर प्राचार्य से कड़ी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा नक्शे में देश की राजधानी दिल्ली को ही नहीं दिखाना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है.

5. आपदा में राहत और बचाव कार्य को करण माहरा ने बताया नाकाफी, धामी सरकार को घेरा

आपदा से गढ़वाल के तीन जिलों में आफत आई है. बारिश के कारण आपदा में अब तक पांच लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं, 13 अभी भी लापता. आपदा के बाद तमाम राजनीतिक दलों के लोग ग्राउंड जीरो पर जाकर हालातों का जायजा भी ले रहे हैं. वहीं, अब विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

6. ऋषिकेश से बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, फर्जी कागजात से बनवाया था भारतीय पासपोर्ट

उत्तराखंड के ऋषिकेश से पुलिस ने बांग्लादेश की महिला का गिरफ्तार किया है. महिला के पास से भारत की पासपोर्ट भी मिला है, जो उनसे फर्जी दस्तावेजों के जरिए बनवाया था. महिला का पति दुबई में नौकरी करता है. देहरादून जिले में बांग्लादेशी महिला का भारतीय पासपोर्ट बनवाकर रहने का पहला मामला प्रकाश में आया है.

7. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम से मांगे पैसे, जांच में जुटी पुलिस

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के नाम पर फर्जी कॉल कर पैसे मांगने का मामला सामने आया. मामले में मंत्री के पीआरओ ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

8. रुड़की में वृद्धा की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मंगलौर के तांसीपुर गांव में एक वृद्ध महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला अपने बेटी की साथ रहती थी. घटना के वक्त उसकी बेटी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

9. सरखेत में चार दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी, तीन और शव बरामद, दो अभी भी लापता

20 अगस्त को टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मालदेवता के समीप सर्किट में बादल फटने की घटना हुई थी. पिछले चार दिनों से आपादग्रस्त क्षेत्रों में सर्च और रेस्क्यब अभियान चलाया जा रहा है. आज सरखेत में सर्च अभियान के दौरान तीन और लोगों का शव मिला है. जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं.

10. स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जब लोग तोड़ रहे थे दम, तब हाकम की मां को मिला था स्पेशल चॉपर

UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत के हाथों पर हथकड़ियां कस चुकी है. इससे पहले हाकम सिंह का इतना रसूख और पहुंच थी कि एक फोन पर प्रशासन भी नतमस्तक हो जाता था. ऐसा हम नहीं वायरल हो रहे पत्र से खुलासा हो रहा है. हाकम की सरकार में इतनी पकड़ थी कि मां के इलाज के लिए प्रशासन हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवाता था. जबकि, आज भी गर्भवती महिलाएं समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने से दम तोड़ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.