1- UKSSSC पेपर लीक मामले में होगी गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, रडार पर मास्टरमाइंड सहित 50 अन्य लोग
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में मुख्य दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त की जाएगी. एसटीएफ के रडार में इस पूरे गोरखधंधे के मास्टरमाइंड हैं.
2- महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामले में नया मोड़, शिकायतकर्ता अमर गिरि ने कहा, नहीं लड़ेंगे केस
करीब एक साल पहले बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामला अब उलझ गया है. इस केस में शिकायत करने वाले अमर गिरि ने हाई कोर्ट कोर्ट को ऐफिडेविट देकर मुख्य आरोपी आनंद गिरि के खिलाफ मुकदमा वापस लेने की इच्छा जताई है.
3- CM धामी ने केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से की मुलाकात, एचएमटी कंपनी को लेकर भी हुई चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से मुलाकात की और उसने घाटे में चल रही एचएमटी कंपनी चर्चा की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय से अनुरोध किया है कि औद्योगिक ईकाई एचएमटी उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित की जाए.
4- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर हरदा ने किया पलटवार, लिखी लंबी चौड़ी पोस्ट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान 'जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बयान को लेकर कांग्रेस, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को घेरने में लगी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी इस बयान पर पलटवार किया है.
5- मूसलाधार बारिश से बाधित बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे, घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही शुरू
बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे देर रात हुई बारिश के कारण कई जगहों पर बाधित रहा. जिसे कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद खोला गया. इस दौरान सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा दोनों ही राजमार्गों पर बने डेंजर जोन हर बीतते दिन के साथ लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं.
6- देहरादून में बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज, सरेआम सड़क पर शराब पीकर पुलिस को ललकारा था
यूट्यूबर बॉबी कटारिया को देहरादून-मसूरी रोड पर सरेआम शराब पीकर पुलिस को ललकारना भारी पड़ गया है. उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 290/510/336/342 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
7- क्रिकेटर स्नेहा राणा का देहरादून में हुआ ग्रैंड वेलकम, कॉमनवेल्थ गेम्स के अनुभव किये साझा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्नेहा राणा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के समापन के बाद आज देहरादून पहुंचीं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान स्नेहा राणा के कोच भी उनके साथ मौजूद रहे.
8- मंत्री रेखा आर्य ने बुआ बनकर अनाथ बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बाल निकेतन में अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया. रेखा आर्य को अपने बीच पाकर बच्चे भी बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि आज का त्योहार सिर्फ रक्षा सूत्र बांधने तक सीमित नहीं है. बल्कि आज उनकी जिम्मेदारी इन बच्चों के प्रति और अधिक बढ़ गई है.
9- उत्तराखंड में मिले 180 नए कोरोना संक्रमित, दो की मौत, 212 हुए ठीक
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 180 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 1,448 हो गई है. वहीं, 212 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में दो कोरोना संक्रमित की मौत हुई है.
10- हर घर तिरंगा अभियान से मिला महिलाओं को रोजगार, स्वयं सहायता समूह केंद्र में बनाये जा रहे झंडे
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हरिद्वार की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार का साधन मिल रहा है. हरिद्वार में इन दिनों तिरंगे की बढ़ी मांग को लेकर महिलायें राष्ट्र ध्वज बनाने में जुटी हुईं हैं.