ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

'अग्निपथ' बवाल के बीचCM धामी बोले युवा देश का भविष्य, उन्हें शुभकामनाएं. पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने CM धामी से की मुलाकात. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 19 नए संक्रमित, 160 एक्टिव केस. चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 75 डॉक्टर तैनात, आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई. हेली सेवाओं में नाम पर ब्लैक टिकटिंग का खेल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 9:00 PM IST

1- 'अग्निपथ' बवाल के बीच बोले CM धामी, 'युवा देश का भविष्य, उन्हें शुभकामनाएं'

अग्निपथ योजना विरोध के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बचते नजर आए. सीएम धामी से मीडिया के सवाल का सीधा जवाब तो नहीं दिया. लेकिन कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, उन्हें मेरी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं.

2- पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने CM धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों में पारदर्शिता लाए जाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने इसकी मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा.

3- कोरोना की रफ्तार: उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 19 नए संक्रमित, 160 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 160 हो गई है. वहीं, 5 मरीज ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

4- चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 75 डॉक्टर तैनात, आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की कमी को दूर करने पर बड़ा निर्णय लिया है. महकमे ने चारधाम यात्रा वाले 3 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में 75 अनुबंधित चिकित्सकों की तैनाती की है.

5- उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस विपिन सांघी, नोटिफिकेशन जारी

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज न्यायमूर्ति विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश 17 मई को थी. उनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 19 जून को विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से नियुक्ति आदेश का गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

6- पत्रकार यूनियन सम्मेलन में शामिल हुए CM धामी, प्रदेश के पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार यूनियन की स्मारिका का भी विमोचन किया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया.

7- गढ़वाल विवि की प्रोफेसर मंजुला की कहानी पर जल्द बनेगी फिल्म

गढ़वाल विवि की हिंदी विभाग की प्रोफेसर मंजुला की कहानी पर जल्द फिल्म बनने जा रही है. प्रो मंजुला की कहानी 'उजास कहां है' का काव्य पाठ शिमला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष' में हुआ.

8- Agnipath Protest: लाठीचार्ज के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का उपवास

'अग्निपथ' योजना को लेकर कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में उपवास रखा है. उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर करण माहरा ने कहा इस योजना से देश और युवाओं का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है.

9- केदारनाथ: हेली सेवाओं में नाम पर ब्लैक टिकटिंग का खेल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केदारनाथ यात्रा में हेली सेवाओं की ब्लैक टिकटिंग की जा रही है, जबकि हेली सेवा कंपनी अपनी मनमानी करने से भी बाज नहीं आ रही है. तीर्थयात्रियों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार करना हेली सेवा कंपनियों के लिए आम बात हो गई है. हेली सेवा कंपनियों की मनमानी से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं.

10- समोसा नहीं मिलने पर BJP नेता के भाई ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

रेस्टोरेंट में समोसे और खाना न मिलने पर दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही रेस्टोरेंट संचालक और स्टाफ के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने बीजेपी नेता के भाई सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

1- 'अग्निपथ' बवाल के बीच बोले CM धामी, 'युवा देश का भविष्य, उन्हें शुभकामनाएं'

अग्निपथ योजना विरोध के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी बचते नजर आए. सीएम धामी से मीडिया के सवाल का सीधा जवाब तो नहीं दिया. लेकिन कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, उन्हें मेरी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं.

2- पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने CM धामी से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात की. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों में पारदर्शिता लाए जाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने इसकी मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा.

3- कोरोना की रफ्तार: उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 19 नए संक्रमित, 160 एक्टिव केस

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 160 हो गई है. वहीं, 5 मरीज ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

4- चारधाम से जुड़े तीन जिलों में 75 डॉक्टर तैनात, आदेश न मानने वालों पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सकों की कमी को दूर करने पर बड़ा निर्णय लिया है. महकमे ने चारधाम यात्रा वाले 3 जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में 75 अनुबंधित चिकित्सकों की तैनाती की है.

5- उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस विपिन सांघी, नोटिफिकेशन जारी

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज न्यायमूर्ति विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश 17 मई को थी. उनकी नियुक्ति को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद 19 जून को विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से नियुक्ति आदेश का गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ है.

6- पत्रकार यूनियन सम्मेलन में शामिल हुए CM धामी, प्रदेश के पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकार यूनियन की स्मारिका का भी विमोचन किया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया.

7- गढ़वाल विवि की प्रोफेसर मंजुला की कहानी पर जल्द बनेगी फिल्म

गढ़वाल विवि की हिंदी विभाग की प्रोफेसर मंजुला की कहानी पर जल्द फिल्म बनने जा रही है. प्रो मंजुला की कहानी 'उजास कहां है' का काव्य पाठ शिमला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष' में हुआ.

8- Agnipath Protest: लाठीचार्ज के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का उपवास

'अग्निपथ' योजना को लेकर कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में उपवास रखा है. उपवास कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश सहित कई नेता मौजूद रहे. इस मौके पर करण माहरा ने कहा इस योजना से देश और युवाओं का भविष्य खतरे में डाला जा रहा है.

9- केदारनाथ: हेली सेवाओं में नाम पर ब्लैक टिकटिंग का खेल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केदारनाथ यात्रा में हेली सेवाओं की ब्लैक टिकटिंग की जा रही है, जबकि हेली सेवा कंपनी अपनी मनमानी करने से भी बाज नहीं आ रही है. तीर्थयात्रियों के साथ बदसलूकी और दुर्व्यवहार करना हेली सेवा कंपनियों के लिए आम बात हो गई है. हेली सेवा कंपनियों की मनमानी से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं.

10- समोसा नहीं मिलने पर BJP नेता के भाई ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

रेस्टोरेंट में समोसे और खाना न मिलने पर दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ कर दी. साथ ही रेस्टोरेंट संचालक और स्टाफ के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने बीजेपी नेता के भाई सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.