1- Chardham Yatra: साढ़े 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेका मत्था, यात्रा के दौरान 47 यात्रियों की मौत
इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरो है. हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चार धामों का दर्शन कर रहे हैं. अबतक कुल 6,58,685 यात्री चारधाम का दर्शन कर चुके हैं. वहीं, अत्यधिक ठंड और स्वास्थ्य कारणों के चलते अतबक 47 यात्री अपनी जान गंवा चुके हैं.
2- अल्मोड़ा में भारी बारिश से मची तबाही, पानी के सैलाब में बही सड़क, कुमाऊं का गढ़वाल संपर्क कटा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश की वजह से देघाट क्षेत्र में नदी और नाले उफान पर आ गए हैं. जिससे बूगीधार मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया. इस मोटर मार्ग के बहने से कुमाऊं का संपर्क गढ़वाल से कट गया है.
3- चारधाम यात्रियों को CM धामी की नसीहत, 'अस्वस्थ लोग यात्रा पर ना आएं'
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में अभी तक 45 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. जिस पर सीएम धामी ने यात्रियों को नसीहत दी है कि अस्वस्थ लोग यात्रा पर ना आएं. साथ ही कहा कि चारधाम में सभी व्यवस्थाएं मुक्कमल हैं.
4- AAP को उत्तराखंड में बड़ा झटका, CM फेस रहे अजय कोठियाल ने दिया इस्तीफा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस रहे कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से इस्तीफा दे दिया है. इसकी जानकारी कर्नल अजय कोठियाल ने खुद दी. 17 अगस्त 2021 को आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में तगड़ा दांव खेलते हुए कर्नल अजय कोठियाल को राज्य में अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था.
5- कल रिटायर होंगे जस्टिस एनएस धानिक, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने दी विदाई
19 मई को नैनीताल हाईकोर्ट के जस्टिस नारायण सिंह धानिक रिटायर हो रहे हैं. गुरुवार को हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में फुल कोर्ट रिफरेंस का आयोजन किया जाएगा. वहीं, आज हाईकोर्ट बार सभागार में बार एसोसिएशन ने न्यायमूर्ति एनएस धानिक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजन किया.
6- नगर पंचायत केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ में उपचुनाव कल, मैदान में उतरे 8 प्रत्याशी
उधम सिंह नगर जिले की दो नगर पंचायत केलाखेड़ा और शक्तिगढ़ में लंबे समय से अध्यक्ष पद रिक्त चल रहे थे. जिस पर 19 मई यानी कल मतदान होना है. जबकि, 21 मई को मतगणना की जाएगी. केलाखेड़ा में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी तो शक्ति गढ़ में तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.
7- कुंड-चोपता-गोपेश्वर नेशनल हाईवे 7 दिनों से बंद, पर्यटन कारोबारियों ने दी चक्का जाम की चेतावनी
12 मई को कुंड चोपता गोपेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संसारी जैबरी के बीच चट्टान खिसकने से यातायात बाधित हो गया था. 7 दिन बाद भी मार्ग पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है. इस कारण क्षेत्र का तीर्थाटन और पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया है. वहीं, अब पर्यटन कारोबारियों ने 21 मई को चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.
8- खुशखबरी: कॉर्बेट सहित राज्य के सभी राष्ट्रीय पार्कों और चिड़ियाघरों में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री
कॉर्बेट नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री को फ्री कर दिया गया है. अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा. उत्तराखंड सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है.
9- चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड
देहरादून आरटीओ की लंबे समय से शिकायत आ रही थी. आज हकीकत परखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग के 80 कर्मचारी और अफसर गैर हाजिर पाए गए. इससे नाराज सीएम धामी ने तत्काल आरटीओ दिनेश पठोई को सस्पेंड कर दिया है.
10- चंपावत उपचुनाव को लेकर पुलिस और SSB ने निकाला फ्लैग मार्च, आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
चंपावत उपचुनाव को लेकर पुलिस और एसएसबी ने निकाला फ्लैग मार्च. इस दौरान पुलिस ने साफ लहजे में हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी आचार संहिता उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा.