ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित. योगी सरकार के इस अधिकारी के मुरीद हुए CM धामी. चारधाम यात्रा में अबतक 29 श्रद्धालुओं की मौत. पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल बॉर्डर सील. उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF तैनात. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 12, 2022, 9:00 PM IST

1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित, 14 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 89

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 89 पहुंच गई है. वहीं, 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

2- चारधाम यात्रा में युवाओं का दिल भी दे रहा जवाब! अबतक 29 श्रद्धालुओं की मौत, डीजी हेल्थ का बेतुका बयान

उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट का कहना है कि किसी भी श्रद्धालुओं की अस्पताल में मृत्यु नहीं हुई है. सभी की मौत यात्रा मार्गों पर हुई है. डीजी हेल्थ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मानने को तैयार तक नहीं है.

3- योगी सरकार के इस अधिकारी के मुरीद हुए CM धामी, हर बैठक में कर रहे इन्हीं का जिक्र

सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों यूपी के एक अधिकारी की कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं. सीएम धामी आजकल सभी बैठकों में अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह से सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं.

4- केदारनाथ में घायल हुए तीर्थ यात्री को किया एयरलिफ्ट, एम्स ऋषिकेश में भर्ती

केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्री के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिसकी वजह से यात्री के सिर में गंभीर चोंटे आई है. यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से सोनप्रयाग तक लाया गया. जहां पर यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल उसे एम्स ऋषिकेश के लिए एयरलिफ्ट किया. यात्री को एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है.

5- 20 शराब की दुकानें नहीं खुलवा पाये आबकारी अधिकारी, अब हुआ वेतन रोकने का आदेश जारी

उत्तराखंड आबकारी विभाग राजस्व जुटाने को लेकर सख्त नजर आ रहा है. लाइसेंसी शराब दुकानों का आवंटन नहीं होने पर विभाग ने 5 जिला आबकारी अधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया है.

6- पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल बॉर्डर सील, टनकपुर CO ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तराखंड में भारत नेपाल बॉर्डर 72 घंटे के लिए सील है. दरअसल, नेपाल में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. जिसके लिए कल मतदान होने हैं. ऐसे में कल शाम 6 बजे के बाद ही बॉर्डर खोले जाएंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बॉर्डर का निरीक्षण किया.

7- उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF तैनात, जवाब दे गए राज्य सरकार के इंतजाम !

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं चारधाम में बढ़ी भीड़ ने सरकार के सारे इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है. यही कारण है कि अब प्रदेश सरकार ने केंद्र से मदद ली है और उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है.

8- पत्नी ने लगाया पति और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में महिला ने अपने पति उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

9- सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा प्रशासनिक भवन, ₹25 करोड़ का बजट स्वीकृत

सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है. अब जल्द ही यूनिवर्सिटी को प्रशासनिक भवन मिल सकता है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के पिथौरागढ़ और बागेश्वर कैंपस के स्टाफ को भी यूनिवर्सिटी के अधीन संबंद्ध करने की कवायद तेज हो गयी है.

10- देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पड़ा बदहाल, आखिर कैसे होंगे राष्ट्रीय खेल ?

देहरादून स्थित एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की स्थिति बेहद चिंताजनक है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने ग्राउंड पर जाकर जायजा लिया. इसकी बदहाली को देखकर लगा कि करोड़ों का स्टेडियम कुड़ा घर बना हुआ है. ऐसे में हैरत है कि 2024 में इस स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कैसे किया जाएगा ?

1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 11 नए कोरोना संक्रमित, 14 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 89

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 11 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 89 पहुंच गई है. वहीं, 14 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

2- चारधाम यात्रा में युवाओं का दिल भी दे रहा जवाब! अबतक 29 श्रद्धालुओं की मौत, डीजी हेल्थ का बेतुका बयान

उत्तराखंड के स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट का कहना है कि किसी भी श्रद्धालुओं की अस्पताल में मृत्यु नहीं हुई है. सभी की मौत यात्रा मार्गों पर हुई है. डीजी हेल्थ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही मानने को तैयार तक नहीं है.

3- योगी सरकार के इस अधिकारी के मुरीद हुए CM धामी, हर बैठक में कर रहे इन्हीं का जिक्र

सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों यूपी के एक अधिकारी की कार्यशैली से बेहद प्रभावित हैं. सीएम धामी आजकल सभी बैठकों में अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव गृह से सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं.

4- केदारनाथ में घायल हुए तीर्थ यात्री को किया एयरलिफ्ट, एम्स ऋषिकेश में भर्ती

केदारनाथ पैदल मार्ग पर तीर्थ यात्री के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिर गया. जिसकी वजह से यात्री के सिर में गंभीर चोंटे आई है. यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से सोनप्रयाग तक लाया गया. जहां पर यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल उसे एम्स ऋषिकेश के लिए एयरलिफ्ट किया. यात्री को एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है.

5- 20 शराब की दुकानें नहीं खुलवा पाये आबकारी अधिकारी, अब हुआ वेतन रोकने का आदेश जारी

उत्तराखंड आबकारी विभाग राजस्व जुटाने को लेकर सख्त नजर आ रहा है. लाइसेंसी शराब दुकानों का आवंटन नहीं होने पर विभाग ने 5 जिला आबकारी अधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश दिया है.

6- पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल बॉर्डर सील, टनकपुर CO ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

उत्तराखंड में भारत नेपाल बॉर्डर 72 घंटे के लिए सील है. दरअसल, नेपाल में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. जिसके लिए कल मतदान होने हैं. ऐसे में कल शाम 6 बजे के बाद ही बॉर्डर खोले जाएंगे. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने बॉर्डर का निरीक्षण किया.

7- उत्तराखंड चारधाम यात्रा में पहली बार NDRF तैनात, जवाब दे गए राज्य सरकार के इंतजाम !

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. वहीं चारधाम में बढ़ी भीड़ ने सरकार के सारे इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है. यही कारण है कि अब प्रदेश सरकार ने केंद्र से मदद ली है और उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया जा रहा है.

8- पत्नी ने लगाया पति और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में महिला ने अपने पति उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

9- सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी को जल्द मिलेगा प्रशासनिक भवन, ₹25 करोड़ का बजट स्वीकृत

सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हो चुका है. अब जल्द ही यूनिवर्सिटी को प्रशासनिक भवन मिल सकता है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के पिथौरागढ़ और बागेश्वर कैंपस के स्टाफ को भी यूनिवर्सिटी के अधीन संबंद्ध करने की कवायद तेज हो गयी है.

10- देहरादून में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पड़ा बदहाल, आखिर कैसे होंगे राष्ट्रीय खेल ?

देहरादून स्थित एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की स्थिति बेहद चिंताजनक है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने ग्राउंड पर जाकर जायजा लिया. इसकी बदहाली को देखकर लगा कि करोड़ों का स्टेडियम कुड़ा घर बना हुआ है. ऐसे में हैरत है कि 2024 में इस स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कैसे किया जाएगा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.